संवाददाता अशोक मुंडा।
रामगढ़ (झारखण्ड)। दिनांक 21/12/2023 को बरकाकाना रेलवे ग्राउंड में आयोजित 100 मीटर की दौड़, क्रिकेट, लॉग जंप, हाई जंप, भाला फेंक, बॉली बॉल आदि खेलों का शुभारम्भ रेल डीटीएम कुमार अंकित के द्वारा किया गया। इस दौरान साथ में रेलवे के पदाधिकारी गण मौजूद थे।