संवाददाता पुरुषोत्तम कलम।
रहटगांव/हरदा (मप्र)।
दिनांक 13/12/2023 को द ट्राइबल पोस्ट मीडिया समूह को खबर मिली कि हरदा जिले की टिमरनी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बंशीपुरा पूरा में पिछले एक माह से हैंड पम्प की चेन टूटी हुई है जिसके कारण ग्रामीण जनों को पेयजल की समस्या हो रही है। सभी जिम्मेदारों को समस्या से अवगत करवाने के बाद भी जिम्मेदार न तो समस्या का समाधान करवा पा रहे थे और न ही सही जवाब दे रहे थे।
द ट्राइबल पोस्ट मीडिया समुह ने प्राथमिकता से खबर को प्रकाशित किया और खबर का असर यह हुआ कि खबर लगने के 48 घण्टो के अंदर ही समस्या का समाधान हो गया। समस्या के समाधान पर बंशीपुरा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने द ट्राइबल पोस्ट मीडिया समूह एवं खबर प्रकाशित करने वाले सभी मीडिया का आभार व्यक्त किया।