संवाददाता पुरुषोत्तम कलम।
रहटगांव/हरदा (मध्यप्रदेश)। दिनांक 13/12/2023, हरदा जिले की टिमरनी तहसील की ग्राम पंचायत बशीपुरा में लगभग एक माह से हैण्ड पम्प की चेन टूटी हुई है। ग्राम के लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। सचिव को ग्राम के लोग कई बार बोल चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है। पी.एच.ई. विभाग में भी फोन लगा चुके हैं। लेकिन पी.एच. ई. विभाग भी इस बात पर ध्यान नहीं दे रहा है। ग्राम पंचायत सचिव बृजलाल कलम रोजगार सहायक राजू गौर को भी ग्राम के लोग बोल चुके हैं, अभी तक कुछ नहीं हुआ है।
ग्राम के लोगों का कहना है की एक माह से ग्रामीण पेय जल के लिए परेशान हो रहे हैं लेकिन ग्राम पंचायत व पी.एच.ई विभाग इस ओर ध्यान नही दे रहा है। मौके पर पहुंचे आदिवासी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की टीम ने इसका सर्वे किया है। इस समय उपस्तित ग्राम के लोग संकर जामू कैलाश कास्डे, लखन पांसे, ब्लॉक कॉग्रेस महासचिव ब्लॉक अध्यक्ष अर्जुन भुसारे, ब्लॉक उपाध्यक्ष चुनीलाल काजले उपस्थित रहे।