संवाददाता पुरुषोत्तम कलम।
नर्मदापुरम (मध्यप्रदेश)।
दिनांक 12/12/2023, नर्मदापुरम संभाग के पचमढ़ी हिल स्टेशन के पास के ग्राम बारीआम की रहने वाली होनहार छात्रा लविश्का ठाकुर धुर्वे जो कि भोपाल के एमएलबी गर्ल्स कॉलेज में मनोविज्ञान की छात्रा है।
इनका चयन राष्ट्रीय स्तर पर केस्टो बॉल प्रतियोगिता में हुआ है। जिसका आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर 15 से 17 के बीच पंजाब राज्य के भगत कॉलेज में होना है। इनका राष्ट्रीय स्तर पर चयन प्रदेश व आदिवासी समाज के लिए गौरव की बात है। इनके चयन होने पर उनके परिवार एवं उनके दोस्तों में खुशी का माहौल है। इस खुशी के अवसर पर उनके परिजनों एवं उनके दोस्तों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।