संवाददाता शंकर लाल।
सलूंबर (राजस्थान)। दिनांक 21 दिसम्बर 2023, सलूंबर जिले की तहसील झल्लारा के ग्राम पंचायत माण्डली में ग्राम पंचायत भवन पर एक दिवसीय हिंसा रोकथाम पर चर्चा बैठक सम्पन्न हुई। विशाखा संस्था से जुड़े छोटू व दिल्ली से हिंसा रोकथाम कमेटी की टीम ने बताया कि महिला, पुरुष व किशोरी के साथ हिंसा होती है तो हमसे पर संपर्क करें।
बताया कि विशाखा अभी हिंसा रोकथाम के लिए 65 गांव में काम कर रही है। सदस्य की कमेटी बनाई है इसके साथ-साथ विशाखा पुरे क्षेत्र में काम करेगी। हिंसा कई प्रकार की होती है। इसे रोकने के लिए अभी दो ग्राम पंचायत मालपुर व माण्डली में सेन्टर खोले हैं, साथ ही विशाखा संस्था शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार पर भी ध्यान दे रही है जैसे शिक्षा निशुल्क कोचिंग, रोजगार, निशुल्क सिलाई मशीन सिखाना। किसी बात को लेकर परेशान होने पर महिला, पुरुष व किशोरी विशाखा संस्था हेल्पलाइन नम्बर 7230014123 पर सम्पर्क कर सकते हैं।