संवाददाता मोनिका उसेंडी।
कोयलीबेड़ा (उत्तर बस्तर कांकेर)। दिनांक 21/12/2023, कोयलीबेड़ा तहसील की ग्राम पंचायत तुरसानी के आश्रित गांव कंदाड़ी में दिनांक 19/12/2023 से 21/12/2023 तक तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
जिसमें संकुल स्तरीय शारीरिक बौद्धिक एवं संस्कृतिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि देवसाय वड्डे ग्राम गायता, सुकलू पटेल, अध्यक्षता कर रहे ग्राम पंचायत तुरसानी के सरपंच पाण्डे राम सलाम, विशेष अतिथि जनपद सदस्य रीना बघेल, जनपद सदस्य लखेश्वर ध्रुव, कोयलीबेड़ा सरपंच जागेश्वर पुजारी, उपसरपंच अजय साहू, गुड़ाबेड़ा सरपंच संकू उसेंडी, गावड़ेगांव सरपंच लच्छू गावड़े उपस्थित रहे। जिसमें जनपद सदस्य रीना बघेल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ खेलकूद में भी विशेष रूप से रुचि लेना चाहिए, जिससे शारीरिक मानसिक व बौद्धिक रूप से शरीर को लाभ मिलता है।