संवाददाता विनोद कुमेटी।
पखांजुर (कांकेर)।
दिनांक 12/12/2023, पखांजूर अंतर विश्वविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन एनापोया विश्वविद्यालय बैंगलोर कर्नाटक में हो रही है, जिसमें शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए पखांजूर महाविद्यालय के तीन विद्यार्थियों जीत विश्वास, सुमंत हालदार, सुरेश वड्डे 11 से 15 दिसंबर तक कर्नाटक में फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालय से प्रतिभावान 20 विद्यार्थियों का चयन किया गया है जो अपने खेल का प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन करेंगे। क्रीड़ा अधिकारी रघुवर सिंह ध्रुव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अलग-अलग विश्वविद्यालय के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे । इस उपलब्धि के लिए प्राचार्य डी एल बढ़ाई और समस्त महाविद्यालय परिवार ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।