संवाददाता विनोद कुमेटी।
पखांजुर (कांकेर), दिनांक 11/12/2023 शासकीय महर्षि वाल्मीकि स्नातकोत्तर महाविद्यालय भानुप्रतापपुर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा 11 दिसंबर सोमवार को डिजिटल मीडिया के दौर में पत्रकारिता विषय पर एक दिवसीय नेशनल वेबिनार आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के रूप में डॉ. गुरु सरन लाल, एसोसिएट प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, भारती विश्वविद्यालय दुर्ग उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य डॉ. रश्मि सिंह ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि आज हम डिजिटल मीडिया के दौर में जी रहे हैं। इस डिजिटल मीडिया के दौर में देश दुनिया में घटने वाली घटनाओं के बारे हमें तुरंत जानकारी मिल जाती है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आज के इस राष्ट्रीय वेबिनार से निश्चित ही हमारे पत्रकारिता के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।
मुख्यवक्ता डॉ. गुरु सरन लाल ने व्याख्यान देते हुए कहा कि इस डिजिटल मीडिया के दौर में पत्रकारिता की दशा और दिशा बदल गयी है। डॉ. लाल ने बताया कि डिजिटल मीडिया की कई विशेषताएं हैं जिनमें त्वरित गति से सूचनाओं को पूरे विश्व भर में प्रसारित किया जा सकता है, समाचारों को लेकर तुरंत प्रतिक्रिया भी दी जा सकती है। समाचारों के फॉलोअप अभी आसानी से दिया जा सकता है। वर्तमान दौर में मार्शल मैक्लुहान की ग्लोबल विलेज की अवधारणा साकार हुई है साथ ही नागरिक पत्रकारिता को भी बल मिला है।
डिजिटल मीडिया के समक्ष चुनौतियों की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि डिजिटल मीडिया के पास मूल कंटेंट की कमी है। अधिकतर कंटेंट समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, रेडियो और टीवी की उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया पर विश्वसनीयता का संकट है। फेक न्यूज के बढ़ते चलन ने इस संकट को और गहरा कर दिया है।
उन्होंने ये भी कहा कि डिजिटल मीडिया के माध्यम एक साथ लाखों लोगों तक सूचनाएं आसानी से साझा किया जा सकता है। डिजिटल मीडिया के दौर में सूचनाओं का विस्फोट हुआ जिससे धीरे-धीरे हमारे दैनिक जीवन में मीडिया का उपभोग करने के तरीके को बदल दिया है। भौतिक समाचार पत्रों को बड़े पैमाने पर समाचार वेबसाइटों के पक्ष में बदल दिया है।
इस मौके पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक श्यामानंद डेहरिया, छात्रसंघ प्रभारी रमेश कुमार दर्रो, वाणिज्य विभागाध्यक्ष कमल किशोर प्रधान, आईक्यूएसी समन्यवक एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी रितेश कुमार नाग, डॉ. नसीम अहमद मंसूरी, क्रीड़ा एवं रेडक्रॉस प्रभारी सुषमा चालकी, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष स्नेहा रितेश नाग, रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष उपासना निषाद सहित समस्त अधिकारी-कर्मचारी एवं पत्रकारिता के छात्र- छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग विभागाध्यक्ष श्रीदाम ढाली ने किया। विद्यार्थियों के सवालों का भी दिया गया जवाब। कार्यक्रम के अंत में पत्रकारिता पाठ्यक्रम में अध्ययनरत विद्यार्थियों, प्राध्यापकों एवं पत्रकारों द्वारा किये गए सवालों का भी उन्होंने बढ़िया तरीके से जवाब दिए।