संवाददाता प्रेम सिंह काजले।
बुराहनपुर (मध्य प्रदेश)। दिनांक 26/12/2023 मध्य प्रदेश के बुराहनपुर जिले की खकनार तहसील के ग्राम देडतलाई में एकत्रित हुए आदिवासी कोरकू समाज के लोगों का कहना है, कि 6/ 12 /2023 को रात्रि के समय कुछ दबंगों द्वारा वीर रेंगा कोरकू गाथा स्थल के आसपास अवैध अतिक्रमण कर कब्जा किया गया।
जिसकी जानकारी बुराहनपुर कलेक्टर को दिनांक 13/12/2023 को दी गई किंतु इस मामले को संज्ञान में नहीं लिया गया। तब स्थानीय समाज संगठनों द्वारा आंदोलन की चेतावनी दी और तारीख का भी चयन किया, जिसकी सूचना शासन प्रशासन को लगी तो शासन प्रशासन के कर्मचारियों द्वारा आंदोलन दिनांक के एक रोज पूर्व देर रात्रि तक जो अवैध अतिक्रमण था उसे हटा दिया गया।
आंदोलन में लगभग मध्यप्रदेश समस्त जिलों के साथ ही महाराष्ट्र एवं अन्य राज्य के आदिवासी शामिल हुए।
आंदोलन में शामिल संजू कास्दे, तरुण चौहान, रामगोपाल काजले, राहुल धाडे, नंदकिशोर धांडे, विजय धार्वे, तमस जादव, विल्लरसिंह जमरा, दयाराम कोरकू, संदीप टोटे, दिलीप कास्दे, आखिल भारतीय कोरकू आदिवासी महा पंचायत अध्यक्ष हरदा महेंद्र बड़ाई दिनेश कलम सहित सैकड़ों की संख्या में महिला/ पुरुष उपस्थित रहे।