संवाददाता बंसीलाल भामरे।
तलोदा (नंदुरबार)। महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश के सीमावर्ती ग्राम चिमावाडी तह. कुकरमुंडा जिला तापी में विगत दिनों आदिवासी समाज की कुल देवी मोगरा माता के पारंपरिक हिदारी-पूजन का भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम चिमावाड़ी पारंपरिक नृत्य एवं वाद्य सहित भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें गुजरात और महाराष्ट्र से हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। इसतरह के आयोजन का यह तीसरा वर्ष है। महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों के आदिवासीजन देवमोगरा माता को अपनी आराध्य देवी मानते हैं और उन्हें मोगी माता के नाम से भी जाना जाता है।
विधिवत हिदारी-पूजन के पश्चात् यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में निझर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जयराम गावित, पूर्व विधायक सुभाष पाडवी, अक्कलकुवा अक्राणी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रमुख नागेश पाडवी, जि.प. सदस्य प्रताप वसावे, पूर्व जि.प. सदस्य कपिल चौधरी, चिमावाड़ी के सरपंच रवि पाडवी विशेष रूपसे उपस्थित थे। ग्रा.पं सोरापाड़ा लोकनिर्वाचित सरपंच अंजू पाडवी, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एड.एल.एम. पाडवी, नीलेश पाडवी, रवीन्द्र पाडवी, जगदीश पाडवी समेत कई मान्यवर मंचपर उपस्थित थे। पूर्व विधायक सुभाष पाडवी, एड. पाडवी, नागेश पाडवी, प्रताप वसावे, निलेश पाडवी ने उपस्थित जनसमुदाय को शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण, नशा मुक्ति जैसे समाज हित में महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन किया। मंच संचालन किसन पाडवी एवं प्रकाश तड़वी किया। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने में चिमावाड़ी के सरपंच रवि पाडवी और उनके सहयोगियों की प्रमुख भूमिका रही।