संवाददाता रांची (झारखण्ड)। दिनांक 23/12/2023 को कांके रोड़ सरना समिति के संयोजक डब्लू मुण्डा ने प्रेस रिलीज जारी कहा की जनजातीय सुरक्षा मंच के बैनर तले प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया था, जिसमें प्रेस को संबोधित करते हुए हुए मंच के राष्ट्रीय संयोजक सह पूर्व मंत्री गणेश राम भगत, राष्ट्रीय सह-संयोजक सह आरएसएस प्रचारक राजकिशोर हांसदा एवं भाजपा के पांडुरना विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी प्रकाश सिंह उइके ने कहा की आदिवासी हिन्दू है। आदिवासी को धर्म कोड की कोई जरुरत नहीं है।
इसी को लेकर डब्लू मुंडा कांके रोड सरना समिति (मुख्य संयोजक झारखंड) ने कहा कि इन आरएसएस और भाजपा के लोगों को मालूम होना चाहिए कि हिन्दू धर्म के अनुसार ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र में आदिवासी किसी भी वर्ण में नहीं आतें है। हम आदिवासियों का कोई भी प्रथा, पंरपरा, मान्यता एवं देवी देवताओं का उल्लेख हिन्दू धर्म ग्रंथों में कहीं भी वर्णित नहीं है। इसलिए आदिवासी हिन्दू नहीं है। लेकिन कुछ आदिवासी भाईयों को ज्ञान का अभाव में अनाप-शनाप बोल रहे हैं। ऐसे लोगों से आदिवासी समाज बचने और बचाने की जरूरत है, आदिवासी समाज हिंन्दू कहना उचित नहीं होगा।
इससे समाज को काफी आहत हुई है, क्योंकि आदिवासी समाज सदियों से सरना धर्म कोड लागु करने को लेकर संघर्षरत है। इसलिए दिनांक 26/12/2023 को शाम 4 बजे कांके रोड़ CMPDI के सामने ये तीनों का पुतला दहण करना है। ताकि भविष्य में कोई भी आदिवासी समाज को हिन्दू ना कह सके।