संवाददाता अशोक मुंडा।
रामगढ़ (झारखंड)। दिनांक 08/12/2023 पतरातू प्रखंड के पीरी पंचायत भवन में आपकी योजना आपकी सरकार द्वार कार्यक्रम का उद्घाटन बड़कागांव के विधायिका शुश्री अम्बा प्रसाद एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी पतरातु के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर लाभुकों को चेक दिया गया। जिसमें मुख्य रूप से स्वयं सहायता समूहों को 2-2 लाख का चेक दिया गया। साथ ही साथ झारखण्ड सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजना में सावित्रीबाई फुले योजना-67, सर्वजन पेंशन-17, सारथी योजना-35, आबुआ आवास-350, राशन कार्ड -36, कृषि ऋण -14, किसान क्रेडिट -29, स्वास्थ्य विभाग -84, कौशल विकास-13, भू लगान-26, बिजली विभाग -04, श्रम नियोजन-2 प्रवासी, स्टेट लाइवलीहुड ग्रामीण विकास-14 , मनरेगा जॉब कार्ड-102, पेयजल एवं स्वास्थ्य विभाग-04 में योजना के लाभ के लिए आवेदन दिया।
इस कार्यक्रम रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के जिला अध्यक्ष गोविंद बिटिया समाजसेवी कयामुद्दीन अंसारी ग्राम पंचायत के मुखिया नीलम देवी, मुखिया प्रतिनिधि शीतल बेदिया, पंचायत समिति सदस्य पैरों देवी, वार्ड सदस्य मीना देवी, मालती देवी, लियाकत अंसारी सिकंदर में दिया श्याम बेड़िया उप मुखिया प्रतिनिधि सनाउल्लाहजी थे।