संवाददाता सुनील कुमार मरावी।
धनवासी/डिंडोरी (मप्र)। दिनांक 26/03/2024, मध्य प्रदेश के जिला डिंडोरी के एक छोटा सा गांव धनवासी में एक अनोखे प्रकार की होली का त्योहार मनाया जाता है, 20-25 फिट लंबा लकड़ी का पोल औजार से चिकनी किया जाता है, फिर इस खंबा में ऑयल का लेपन कर ठीक 21-22 फिट ऊंचा 5-5 किलो गुड़ की दो पोटली बांध दी जाती है। इस गुड़ की पोटली को तोड़ने के लिए महिला पुरुषों की दो टीम होती है जो की टीम को गुड़ की पोटली को तोड़ना पड़ता है ऑयल से पुता हुआ खंबे से चढ़कर तोड़ना पड़ता है। महिला व पुरुष विजेताओं को राशि देखकर सम्मानित किया जता है।
लगभग यह परंपरा 75-80 वर्षों से चला आ रहा है। इस होली त्यौहार को ग्राम के लोगों के द्वारा अलग रंग देकर मध्य प्रदेश में अलग पहचान बना कर गांव का नाम रोशन किया जाता है। इस होली त्यौहार को बनाने के लिए लोग बाग बाहर से भी आते है और गीत गायन कर खुशियां मनाते हैं। इस ग्राम धनवासी में होली त्योहार मनाने का अलग ही मिजाज है।