संवाददाता शंकर लाल माल।
दिनांक 18 मार्च 2024,
सलूम्बर (राजस्थान)। सलूम्बर जिला के तहसील झल्लारा ग्राम पंचायत मालपुर के राजस्व गांव बरोलिया में एक गरीब मजदूर के घर में अचानक आग लगने से घर का सामान जलकर राख हो गया। सुत्र के अनुसार बताया कि मोगा पुत्र होमा मीणा के केलुपोश कच्चा घर जलकर राख हो गया है, जबकि बिस्तर कपड़े अनाज सभी जल गया है। खाने को एक दाना भी नहीं बचा है। मोगा मीणा का कहना है कुछ जेवरात व नगदी भी जल गये है और हमारे घर के सदस्य के पास जो पहने वह कपड़े ही बचे हैं ओर तो ओर मवेशियों के खाने की घास भी जलकर राख हो गई है।
लोकसभा क्षेत्र उदयपुर ग्रामीण के उम्मीदवार संसद प्रत्यक्षी प्रकाश चंद्र बुज ने जायजा लिया। पीड़िता को आश्वासन दिया व प्रशासन को फोन पर बात करके भी बताया कि कागजाई कार्रवाई की जाए और उचित मौआवजा मिलें। मोके पर पीड़ितों के आशु देखा नहीं जा रहे हैं। भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा जिला संयोजक शंकरलाल माल व आदीवासी परिवार के सदस्यों ने तत्काल राशन सामग्री व्यवस्था की। जिला संयोजक माल ने बताया की मुसीबत की घडी में आदिवासी परिवार मोजुद रहेगा। हीरालाल बोसी ब्लॉक अध्यक्ष साबला रमेश डामोर, ब्लॉक अध्यक्ष झल्लारा मण्डल अध्यक्ष भेरुलाल डामोर, ईश्वर डामोर, हीरालाल डामोर भारत आदीवासी पार्टी के कार्यकर्ता मोजुद रहे।