संवाददाता शंकर लाल अहारी।
झल्लारा (राजस्थान)। उदयपुर लोकसभा के प्रत्याशी भारत आदिवासी पार्टी के प्रकाश चंद्र बुज ने जनता को विश्वास दिलाया है कि मुझे जनता लोग सभा भेजते हैं तो जनता को लाभ दिलवाने का काम करूंगा।
दो प्रत्याशी विपक्ष में है वह दोनों उदयपुर लोकसभा के दायरे में नहीं रहते हैं एक चित्तौड़गढ़ का है तो दूसरा पाली जिले का रहने वाला है, पर मैं तो स्थानीय उदयपुर लोकसभा के अंदर ही रहता हूं। इसलिए इस बार अगर मुझे जनता मौका देती है तो मैं मेरे स्थानीय लोकसभा का भला पहले सोचूंगा।