संवाददाता अशोक मुंडा।
रामगढ़ (झारखंड)। दिनांक 17/04/2024, बरकाकाना के दुर्गा मंडप के पास रामनवमी स्वागत समारोह के दौरान बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद और उनके अंगरक्षक के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। बदसलूकी की घटना के विरोध में विधायक अपने समर्थकों के साथ बरकाकाना ओपी पहुंच आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की घटना की जानकारी मिलने के बाद पतरातू एसडीपीओ, पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर समेत भदानीनगर ओपी पुलिस मौके पर पहुंची।
जानकारी के मुताबिक, बड़कागांव विधायक नयानगर बरकाकाना के दुर्गा मंडप के पास रामनवमी समारोह में पहुंचीं थीं. इस दौरान पहले तो आयोजन समिति की ओर से उन्हें करीब एक घंटे तक संबोधित करने के लिए माइक नहीं दिया गया, वहीं जब कार्यकर्ता ने विधायक को बोलने के लिए माइक दिया, तो इस दौरान आयोजन समिति के सदस्यों ने विधायक से माइक छीनने की कोशिश की। जिसके बाद हालात बिगड़ गए और मंच पर ही झड़प हो गई. इसमें विधायक के अंगरक्षक और एक अन्य लोग घायल हो गये। इसके बाद आनन-फानन में बरकाकाना थाना प्रभारी अख्तर अली ने विधायक को वहां से निकाला। जिसके बाद दोनों पक्ष बरकाकाना ओपी पहुंचकर लिखित शिकायत की।
बरकाकाना ओपी परिसर के अंदर ही दोनों पक्षों के बीच तनाव होता रहा और मारपीट की स्थिति बन गई। किसी तरह दोनों पक्षों को ओपी प्रभारी ने समझा कर बाहर निकाला और बवाल को रोका। मामले की गंभीरता को देखते हुए पतरातू एसडीपीओ, पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर, भदानीनगर थाना सहित बरकाकाना ओपी में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
विधायक अंबा प्रसाद करीब दो घंटे तक कार्यकर्ताओं के साथ थाने में बैठी रहीं। उन्होंने घटना में घायल अंगरक्षक के आवेदन पर मामला दर्ज कराया और खुद ही घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गयीं। बड़कागांव विधायक विधायक अंबा प्रसाद ने बताया कि वह क्षेत्र के विभिन्न रामनवमी अखाड़ा समितियों का दौरा कर रहीं थीं। इसी दौरान वह बरकाकाना ओपी क्षेत्र के कई क्षेत्रों का दौरा कर नयानगर, बरकाकाना के दुर्गा मंडप के पास रामनवमी स्वागत समारोह में पहुंचीं थी। जहां कई अखाड़ा समितियों का जुलूस शामिल था।
विधायक ने उनसे कहा कि उन्हें कई अन्य कार्यक्रमों में भाग लेना है. लेकिन करीब एक घंटे बाद जब कार्यकर्ताओं ने मुझे बोलने के लिए माइक दिया तो वे माइक छीनने लगे और मेरे अंगरक्षक व कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट भी की।
दोनों पक्षों के आवेदन पर मामला दर्ज -
बरकाकाना ओपी प्रभारी अख्तर अली ने बताया कि बुधवार देर रात रामनवमी समारोह के दौरान स्थानीय विधायक लोगों को संबोधित करना चाहती थीं और दूसरा पक्ष माइक नहीं देना चाहता था, जिसके कारण दोनों पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों द्वारा आवेदन दिया गया. जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
प्रथम पक्ष अंबा प्रसाद के बॉडीगार्ड जय सिंह द्वारा आवेदन दिया गया। जिसमें जय सिंह ने अपने आवेदन में लिखा है कि विरोधी पार्टी के नेता द्वारा माइक छीनने का प्रयास किया साथ ही हथियार लूटने और मारपीट का भी आरोप लगाया है। जय सिंह ने तीन नामजद हरि रत्नम साव, कुश श्रीवास्तव , सुदर्शन महतो सहित 25 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया है. वहीं दूसरे पक्ष के हरि रत्नम साव ने अपने आवेदन में कहा है कि अंबा प्रसाद बिना आमंत्रण के कार्यक्रम में पहुंची व उनके साथ आए युवक ने मारपीट कर माइक छीन लिया। हरि रत्नम ने तीन लोगों को नामजद बनाया है, जिसमें अंबा प्रसाद के बॉडीगार्ड जय सिंह, संजय शर्मा और लियाकत अंसारी का नाम शामिल है।