संवाददाता अशोक मुंडा
रामगढ़ (झारखंड)। दिनांक 01/04/2024, बरकाकाना ओपी क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर एक गंजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक किलो 800 ग्राम गांजा, चिलम सहित अन्य कई सामान जब्त किये गये हैं। रामगढ़ एसपी डॉ विमल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बरकाकाना के एक दुकान में गांजा की खरीद फरोक्त की सूचना लगातार मिल रही थी।
इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू वीरेंद्र राम के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। टीम ने बरकाकाना रेलवे स्टेशन के समीप छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस बल को देखकर दुकानदार दीपक कुमार उर्फ प्रभाकर बरकाकाना निवासी भगाने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ा और दुकान-मकान में छानबीन की। अभियुक्त के मकान से करीब 1 किलो 800 ग्राम गांजा, गांजा पीने का चिलम 47 पीस, गोंगो 299 पीस, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और आईफोन मोबाइल बरामद किया गया है। अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार राम, बरकाकाना ओपी प्रभारी मोहम्मद अख्तर अली, दरोगा विकास आर्यन सहित कई जवान शामिल थे।