संवाददाता अशोक मुंडा।
रामगढ़, झारखंड। दिनांक 02/05/2024 नगर परिषद् रामगढ़ के बरकाकाना ओ०पी क्षेत्र अंतर्गत अवैध तरीके बालू, एवं कोयले का व्यापार इन दिनों काफी जोरो से चल रहा है। बीच बीच में प्रशासनिक अधिकारी पूरे जिले में छापेमारी तो करते है, इसके बावजूद भी कुछ स्थानीय प्रशासन अवैध बालू खनन में अभी तक कोई रुकावट नहीं हो पा रही है।
कोयले के गोरख धंधे में स्थानीय पुलिस संलिप्त नजर आ रहे हैं, इन दिनों दिन रात अवैध वसूली की जा रही है। नदी घाटों से खुले रूप से ट्रैक्टरों से बालों के ढुलाई चल रही है, ऐसा लगता है, देखा जाए तो रामगढ़ पतरातु मुख्य मार्ग घुटवा थाना चौक और अन्य जगहों पर साइकिलों से चल रहे कोयल ढोने वालों से अवैध वसूली भी की जा रही है। बालू एवं कोयले तस्करों की मानो तो चांदी हो गई है। दूसरी तरफ अपना छोटा-मोटा घर मकान बनाने के लिए स्थानीय ग्रामीणों को बालू की काफी मशक्कत झेलनी पड़ रही है एवं इस कठिनाई से पार नहीं पाते हुए भी बालू की ऊंची कीमत 3500-4000 रुपये भी चुकानी पड़ रही है। रामगढ़ पतरातु मुख्य मार्ग से महज 50 से 100 मीटर की दूरी पर बरकाकाना ओपी रहते पर भी अवैध खनन पर रोक नहीं लग पा रहा है। इससे कई सवालों को जन्म दे रही है।