Type Here to Get Search Results !

Comments

पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

यूट्यूबर ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त, मौत के बाद उसके पास मिला सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर वायरल

संवाददाता अजय भाबर।

गंधवानी/धार (मप्र)। दिनांक 11/05/2024, धार जिले के टांडा थाना अंतर्गत, ग्राम बड़दा में एक युट्यूबर ने, अपने खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने दो पन्नों का सुसाइड भी छोड़ा है, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार एक महिला और बाग पुलिस को बताया है। युवक की मौत के बाद उसके पास मिला सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। टांडा पुलिस ने पंचनामा बनाकर, शव को पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। टांडा पुलिस युवक के सुसाइड मामले की जांच कर रही है। वहीं बाग पुलिस ने आरोपों को निराधार बताया है।

टांडा के समीप ग्राम बड़दा में, अलसुबह एक हत्तरसिंह कन्नौज का शव उसी के खेत पर पेड़ से लटका मिला। पड़ोसी खेत मालिक ने जब हतरसिंह को देखा तो परिजनों और पुलिस को इसकी सूचना दी। डांडा पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर, पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। हतरसिंह की जैब से एक सुसाइड़ नोट भी मिला जिसमें वह अपनी मौत का जिम्मेदार कल्पना (परिर्वर्तित नाम) और बाग पुलिस को बता रहा है। परिजनों ने चर्चा में बताया कि, हतरसिंह का युट्यूब पर एक फैमस चैनल था जिस पर वह संगीत की वीडियों बनाकर अपलोड करता था। इसी दौरान उसकी पहचान महाराष्ट्र निवासी कल्पना (परिर्वर्तित नाम) से हो गई थी। वह कल्पना को लेकर बड़दा आ गया और उसी के साथ रहने लगा। दो साल तक साथ रहने के बाद कल्पना दिसंबर में उसे छोड़कर चली गई थी जिससे वह परेशान रहने लगा था। कुछ दिन पहले कल्पना का पति दो वच्चों को लेकर, बड्दा आया था उसी दौरान हतरसिंह और उसमें कहासुनी और मारपीट भी हुई थी। कल्पना पहले से शादीशुदा थी और उसके दो बच्चें भी थे उसके बाद भी वह हतरसिंह के साथ रह रही थी। दिसंबर में कल्पना अचानक बिना बताए अपने पति और बच्चों के पास गुजरात के बड़ोदा चली गई थी। 9 मई को वह धार के बाग थाने पर पहुंची और हतरसिहं के नाम अश्लील फोटो वीडियों वायरल करने की शिकायत कर, एक आवेदन पुलिस को सौंपा था। बाग पुलिस ने हतरसिंह के मोबाइल से आईडी डिलीट कर, दोनों को समझाईश देकर घर के लिए रवाना कर दिया था। घर जाने के बाद हतरसिंह खाना खाने के बाद खेत पर सोने के लिए निकल गया था। जब सबह पड़ोसी खेत मालिक ने देखा तो उसका शव पेड़ पर लटका मिला। पुलिस को उसके जेब से दो पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने एक महिला और बाग पुलिस का नंबर लिखते हुए उन्हें अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया।

सुसाइड नोट में लिखा :

"मै हतरसिंह कन्नौज बड़दा से आज मुझे कल्पना (परिर्वर्तित नाम) का फोन आया था उसकी आईडी मेरे मोबाइल में लॉग इन थी तो उसने बोला कि, मेरी आईडी डिलीट करवाने के लिए बाग आ जाओं नही तो में आपके परिवार पर केस करवा दूंगी। ऐसा बोलने पर मैं वहां गया तो मेरे बारे में उल्टा सीधा लिखवाकर मुझे थाने में बैठा लिया। पुलिस वालों ने बोला कि आप के उपर एफआईआर दर्ज किया गया है। अश्लील फोटो डालने के कारण तो आपको जुर्माना 2 लाख रुपए भरना पड़ेगा नहीं तो जेल जाना पड़ेगा। मैने बोला कि, वो मेरी बीबी थी मैं उसको रखा था वो गलत काम कर रही थी इसलिए मेंने फोटो वायरल किया और मैं जुर्माना नहीं भर पाऊंगा मेरी इतनी बड़ी गलती नही थी फिर भी में 25 हजार देने के लिए तैयार था तो पुलिस बोलती है इतनें में हमारा क्या होगा हमको पूरे पैसे चाहिए। मैं आत्महत्या कर रहा हूं। मैं फिर भी उसे नहीं छोडूंगा, कैसे भी करके उसे मार दूंगा मेरा क्रिया करम मत करना, आपका नालायक बेटा" 

रुपये मांगने का आरोप गलत :

बाग थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने बताया कि, महिला कल थाने पर आई थी। महिला ने एक आवेदन सौंपा था। युवक ने कुछ फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड किए थे। युवक को थाने पर बुलाया गया दोनों को समझाईश देने के बाद आईडी डिलीट करवा दी थी। इसके बाद युवक को थाने से छोड दिया गया था। युवक के खिलाफ कोई अपराध पंजीबद् नहीं किया गया। रुपए मांगने के आरोप गलत है। किसी ने कोई मांग नहीं की है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Our Services
यह वेबसाइट CG HOST द्वारा बनाया गया है। अगर आप भी किसी भी प्रकार की वेबसाइट सस्ते दामों में बनवाना चाहते हैं तो आज ही संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर।

ख़बर के नीचे विज्ञापन

Center 01 AD SPACE विज्ञापन