देवास (म.प्र.)। मध्यप्रदेश का देवास जिला बना भ्रष्टाचार का गढ़, जहां आये दिन सरकारी विभागों में नये-नये भ्रष्टाचारों का हो रहा खुलासा। स्वास्थ्य विभाग के घोटाले की जांच चल रही हैं, वहीं दूसरा नया घोटाला छात्रवासों/आश्रमों मरम्मत के कार्य में करोड़ों रुपए का गोलमाल हो गया।
विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त कार्यालय, बृहस्पति भवन, कोठी रोड़ उज्जैन संभाग उज्जैन ने प्रेस नोट जारी किया, जिसमें बताया गया कि-
कार्यालय जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग देवास में आर्थिक अनियिमतता के संबंध में अनिल विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक, विपुस्था लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन संभाग उज्जैन को शिकायत प्राप्त हुई थी कि "देवास जिले के अंतर्गत अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के छात्रावासों / आश्रमों में परिसंपत्तियों के संधारण एवं अनुरक्षण कार्य हेतु आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग म.प्र. भोपाल तथा आयुक्त अनुसूचित जाति विकास विभाग म.प्र. भोपाल तथा आयुक्त अनुसूचित जाति विकास विभाग म.प्र. भोपाल द्वारा राशि का आवंटन उपलब्ध कराया जाकर छात्रावासों में मरम्मत कार्य करवाया जाता था। जो देवास जिले के छात्रावासों के निर्माण मरम्मत कार्य में गंभीर अनियमितताएं की गयी हैं। प्रकरण की जांच इकाई में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार तालान द्वारा की गयी। जांच पर से पाया गया कि राज्य शासन से अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रावासों / आश्रमों में परिसंपत्तियों के संधारण एवं अनुरक्षण कार्यों हेतु आयुक्त अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग म.प्र. भोपाल एवं आयुक्त अनुसूचित जाति कार्य विभाग म.प्र. भोपाल द्वारा राशि का आवंटन उपलब्ध कराया जाकर छात्रावासों में मरम्मत कार्य कराया जाना था।
उक्त मरम्मत कार्य हेतु देवास जिले को अनुसूचित जनजाति छात्रावास की परिसंपत्तियों के संधारण हेतु राशि 1,42,85,714 /- रू. उपलब्ध कराई गई थी। इसके साथ ही लघु निर्माण कार्य हेतु 27,69,094 /- रू. की राशि भी अनुसूचित जनजाति छात्रावासों हेतु उपलब्ध कराई गई थी। इन सभी कार्यों को आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विभाग जिला देवास के प्रभारी अधिकारी विवेक नागवंशी, जिला संयोजक द्वारा अपने पर्यवेक्षण में छात्रावास अधीक्षकों के माध्यम से कराया जाना था। इसी प्रकार अनुसूचित जाति छात्रावासों की परिसंपत्तियों के संधारण योजना के अंतर्गत देवास जिले हेतु 97,95,000/-रू. का बजट प्राप्त हुआ था। पुनः मार्च 2023 में 60,32,000/- का आवंटन भी परिसंपत्तियों के अनुरक्षण हेतु प्राप्त हुआ था। इस प्रकार अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति छात्रावासों के संधारण कार्य हेतु कुल 3,28,81,808/- रू. का आवंटन देवास जिले को प्राप्त हुआ था। कार्य हेतु निर्माण एजेंसी विभागीय निर्धारित की गई थी। इसके अंतर्गत कलेक्टर देवास की अनुमति से संबंधित छात्रावास को ही निर्माण एजेंसी के रूप में नियुक्त किया गया था। इस प्रकार प्रत्येक छात्रावास के स्तर पर छात्रावास अधीक्षक द्वारा निर्माण कार्य कराया जाना था तथा उसका भुगतान भी नियमानुसार भंण्डार क्रय नियमों के अनुसार किया जाना था।
जिला संयोजक आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग देवास श्री विवेक नागवंशी द्वारा मौखिक रूप से देवास स्थित अपने कार्यालय से सभी छात्रावास अधीक्षकों को निर्देशित किया गया कि वे राजेन्द्र दुबे ठेकेदार से ही उक्त कार्य करायें। यही नहीं श्री नागवंशी द्वारा ठेकेदार को लगभग संपूर्ण राशि का अग्रिम भुगतान भी छात्रावास अधीक्षकों से करवा दिया गया। भुगतान प्राप्त होने के बाद ठेकेदार द्वारा आधा अधूरा कार्य मनमानेपूर्ण तरीके से किया गया। कार्य की गुणवत्ता भी अत्यंत निम्न स्तर की रही। प्रथम चरण का बजट आवंटित हुये लगभग 1.5 वर्ष व्यतीत होने के उपरांत भी आज दिनांक तक किसी भी छात्रावास में कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। कार्य पूर्णता एवं मूल्यांकन के प्रमाण पत्र भी प्राप्त नहीं किये गये है।
जिला संयोजक के द्वारा भण्डार क्रय नियमों का सर्वथा उल्लंघन करते हुए शासकीय धनराशि की क्षति शासन को कारित की गई है। उनके द्वारा छात्रावास अधीक्षकों को दुष्प्रेरित कर ठेकेदार को भुगतान करा दिया गया तथा कार्य पूर्ण नहीं कराया गया। जिला कलेक्टर द्वारा रिपोर्ट भेजे जाने पर उक्त जांच प्रारंभ होने पर ठेकेदार द्वारा पुनः कार्य प्रारंभ कर दिया गया परंतु अभी तक भी कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। विवेक नागवंशी के उपरोक्त कृत्य में उनके साथी कर्मचारी प्रकाश चौहान, एवं हेमंत चौहान, ठेकेदार राजेन्द्र दुबे एवं समस्त 54 छात्रावासों में तत्समय पदस्थ रहे 48 छात्रावास अधीक्षक महिला/पुरूष अधिकारी (6 छात्रावास अधीक्षक 2-2 छात्रावासों के अधीक्षक है।) ने भी आपराधिक षड़यंत्र करते हुए उनके कृत्य में सहयोग किया है।
इस आपराधिक कृत्य के संबंध में निम्नानुसार आरोपी-
1- विवेक नागवंशी तत्कालीन जिला संयोजक आदिम जाति, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग देवास, 2- राजेन्द्र दुबे ठेकेदार प्रायवेट व्यक्ति, 3- हेमंत चौहान दै. वै.भो., कम्प्यूटर ऑपरेटर आदिम जाति कल्याण विभाग देवास, 4- प्रकाश चौहान, छात्रावास अधीक्षक एवं नोडल अधिकारी आदिम जाति कल्याण विभाग देवास के 5- श्रीमती प्रवीणा ठाकुर अधीक्षक अ.जा. कन्या छात्रावास क्र. 2 देवास, 6 श्रीमती दुर्गा युवना, अधीक्षक अ.जा. कन्या छात्रावास क्र. 4 देवास, 7- श्रीमती हेमलता सोलंकी, अ.जा कन्या छात्रावास क्र. 1 देवास, 8 श्रीमती मनोरमा परते अधीक्षक अ.जा. कन्या छात्रावास क्र. 3 देवास, 9- राधेश्याम ठाकुर अ.जा. सीनियर बालक छात्रावास क्र.1 देवास, 10- देवनारायण मालवीय अधीक्षक अ.ज.जा. सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास बागली, 11- रमेशचंद्र जामले पूर्व अधीक्षक, अ.ज.जा. सामुदायिक कल्याण केन्द्र उदयनगर बागली देवास, 12- महेशचंद्र आस्के अधीक्षक अ.जा. सीनियर उत्कृष्ठ बालक छात्रावास बागली देवास, 13- श्रीमती शीला राठौर अधीक्षक अ.ज.जा. सीनियर कन्या छात्रावास बागली देवास, 14- श्रीमती किस्मत बघेल अधीक्षक अ.ज.जा. कन्या आश्रम बागली देवास, 15- श्रीमती बबीता मीणा, अधीक्षक, अ.जा. जूनियर कन्या छात्रावास बागली देवास, 16 - रूखड़िया सिंह कन्नौजे अधीक्षक अ.ज.जा. सीनियर बालक छात्रावास पिपरी उदयनगर बागली देवास, 17- सतीश लोदवाल अधीक्षक आदिवासी बालक आश्रमशाला नेमावर, 18- राजेश देवड़ा अधीक्षक अ.ज.जा. सीनियर बालक छात्रावास खातेगांव देवास, 19- रामभरोस मर्सकोले अधीक्षक अ.ज.जा. बालक आश्रम बरखेड़ी तहसील खातेगांव देवास, 20- जगदीश राठौर अधीक्षक अ.जा. सीनियर बालक उत्कृष्ठ छात्रावास खातेगांव देवास, 21- श्रीमती मीनाक्षी गोस्वामी अधीक्षक, अ.जा. जूनियर कन्या छात्रावास कांकरिया खातेगांव देवास, 22 - श्रीमती निर्मला उईके अधीक्षक, अ.जा. जूनियर कन्या छात्रावास खातेगांव देवास, 23- श्रीमती गायत्री लोदवाल अधीक्षक, अ.जा. सीनियर कन्या उत्कृष्ठ छात्रावास खातेगांव देवास, 24 - संजय हरसोदिया अधीक्षक, अ.ज.जा. सीनियर बालक छात्रावास विक्रमपुर खातेगांव देवास, 25- अनिल सोलंकी, अधीक्षक, अ.जा. सीनियर बालक छात्रावास हरणगांव खातेगांव देवास, 26- सीताराम भगत अर्धीक्षक, अ.ज.जा. सीनियर बालक छात्रावास कन्नौद देवास, 27- मोहन मन्सोरे अधीक्षक, अ.जा. सीनियर उत्कृष्ठ बालक छात्रावास कन्नौद, 28- श्रीमती स्वाति तिवारी अधीक्षक, अ.जा. सीनियर कन्या छात्रावास टोंकखुर्द देवास, 29- श्रीमती ज्योतिबाला खराड़िया अधीक्षक, उत्कृष्ट कन्या छात्रावास टोंकखुर्द देवास, 30- संतोष मेहमा, अधीक्षक, अ.जा. सीनियर बालक छात्रावास हाटपिपलिया देवास, 31- श्रीमती सावित्री गरासिया अधीक्षक, अ.जा. सीनियर कन्या छात्रावास हाटपिपलिया, 32- रामचरण राजौरिया, अधीक्षक अ.जा. सीनियर बालक छात्रावास भौंरासा व गंधर्वपुरी देवास, 33- डेनियर लॉरेंस, अधीक्षक अ.जा. महाविद्यालयीन बालाक छात्रावास सोनकच्छ देवास, 34- राधेश्याम बोडाना अधीक्षक, अ.जा. सीनियर बालक उत्कृष्ठ छात्रावास सोनकच्छ देवास, 35- श्रीमती पूर्णिमा कौशिक अधीक्षक, अ.जा. सीनियर कन्या छात्रावास सोनकच्छ, 36- श्रीमती कृष्णा चौहान अधीक्षक, अ.जा. सीनियर उत्कृष्ठ कन्या छात्रावास सोनकच्छ देवास, 37- श्रीमती हंसा ठाकुर, अधीक्षक, अ.जा जूनियर कन्या छात्रावास पिलवानी सोनकच्छ देवास, 38- गणेश मेड़ा अधीक्षक, अ.जा. बालक छात्रावास बरोठा, 39- राधेश्याम देवड़ा अधीक्षक, अ.जा. सीनियर बालक छात्रावास लोहारदा देवास, 40- सुरजी कुमरे अधीक्षक, अ.ज.जा.कन्या आश्रम कुसमानिया कन्नौद देवास, 41- प्रेमसिंह भुसारे अधीक्षक, अ.ज.जा. सामुदायिक केन्द्र सुन्दरेल सतवास देवास, 42- विक्रम मालवीय अधीक्षक, अ.जा. जूनियर बालक छात्रावास सोनकच्छ देवास, 43- श्रीमती विजयालक्ष्मी परते अधीक्षक, सीनियर उत्कृष्ठ कन्या छात्रावास कन्नौद देवास, 44- दिनेश कलेशरिया अधीक्षक, अ.जा. सीनियर बालक छात्रावास चौबारा धीरा देवास, 45- सुश्री तृप्ति जोशी अधीक्षक, अ.जा. जूनियर कन्या छात्रावास कन्नौद देवास, 46 श्रीमती रेखा कंगाली, अधीक्षक अ.ज.जा. सीनियर कन्या छात्रावास कन्नौद देवास, 47- धर्मेन्द्र सिंह चौहान अधीक्षक, अ.ज.जा. बालक आश्रम मुहाई कन्नौद देवास, 48- प्रेमसिंह पंवार अधीक्षक अ.ज.जा. सीनियर बालक छात्रावास सुन्द्रेल देवास, 49- सत्यनारायण गौड़ अधीक्षक, आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास अजनास देवास, 50- श्रीमती शशि योगी अधीक्षक अजा सीनियर कन्या उत्कृष्ठ छात्रावास बागली देवास, 51- श्रीमती रेखा खरते अधीक्षक, अ.ज.जा. आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास खातेगांव देवास एवं अन्य के विरूद्ध अपराध क्रमांक 83/2024 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (1) (ए). 13 (2) भ्र.नि.अधि. 1988 (संशो. अधि. 2018 ) एवं धारा- 409, 420, 120-बी भा.दं.वि. के अंतर्गत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।