मध्यप्रदेश में कृषि उपज मंडी पचोर का मामला, गेहूं में मिट्टी मिलवा रहे है व्यापारी का वीडियो हुआ वायरल
September 22, 2024
संवाददाता देवेंद्र सिंह भिलाला।
राजगढ़, (मप्र)। कृषि उपज मंडी पचोर जिला राजगढ़ (मध्यप्रदेश ) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यहां पर व्यापारी बद्री विशाल ट्रेडर्स अपने गोदाम पर कर्मचारियों द्वारा गेहूं में मिट्टी कंकर मिलवा रहे हैं यह वीडियो 1 मिनट 21 सेकंड का है जोकि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मंडी सचिव लक्ष्मीनारायण भिलाला ने कहा कि नोटिस देकर कार्रवाई की जावेगी। व्यापारियों के हौसले कितने बुलंद है आपके सामने वीडियो है, यही व्यापारी किसान के माल में मिट्टी देख लेते हैं तो भाव घटा देते हैं अब देखना है कि इस व्यापारी पर क्या कार्यवाही करता प्रशासन है।
