संवाददाता गेंदालाल माकोडे़।
धार, (मध्यप्रदेश)। बामसेफ का 33वां पांच दिवसीय संगठनात्मक कार्यकर्ता
प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मूलनिवासी नायक वामन मेश्राम साहब की अध्यक्षता
में दिनांक 23/09/2024 से 27/09/ 2024 तक, स्थान इंटरनेशनल बुद्धिस्ट
कॉन्फ्रेंस एंड मेडिटेशन हॉल, लुंबिनी नेपाल में संपन्न हुआ। इस कार्यकर्ता
प्रशिक्षण शिविर में भारत के 32 राज्यों सहित नेपाल एवं विश्व के अन्य
देशों से 5,000 से अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए।इस
कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय आदिवासी एकता
परिषद के विभिन्न पदाधिकारी एवं सक्रिय सदस्य भी प्रमुख रूप से उपस्थित
हुए। जिनमें वीरसिंह राणा प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद एवं
राष्ट्रीय आदिवासी कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश, कैलाश वसुनिया प्रदेशाध्यक्ष
राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद मध्य प्रदेश, आरएस भील प्रदेश महासचिव
बामसेफ मध्य प्रदेश, रतन सिंह बिलवाल रिटायर्ड जॉइंट कमिश्नर जीएसटी,
विद्या खराड़ी मैडम रिटायर्ड एडीजे, राधेश्याम बामनिया प्रदेश कोषाध्यक्ष
राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद मध्य प्रदेश, एडवोकेट ओमप्रकाश बोरसिया
प्रदेशाध्यक्ष इंडियन लीगल प्रोफेशनल एसोसिएशन (ILPA) मध्य प्रदेश, एडवोकेट
अनिल भूरिया जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद धार, राधा भूरिया,
अभया भूरिया, कनकलता राणा, शोभा भील, आदित्य राज सिंह, अमित कुमार भील
जिला अध्यक्ष भारतीय विद्यार्थी मोर्चा(BVM) जिला गुना, बृजेश कुमार
सिसोदिया जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद जिला गुना, कविता
डामोर, पूनम चंद डोडियार, सीता डोडियार, कैलाश चंद्र पग्गी, सीएल गौतम,
निर्मला गौतम, मोतीलाल भूरिया, बगदीराम मेहर, कृष्णा मेहर, ऐलम निनामा जिला
संयोजक राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद जिला रतलाम, देवेश मालवीय, गंगा
मालवीय जिला अध्यक्ष भारत मुक्ति मोर्चा उज्जैन, सोहन सोलंकी बेटमा, प्रदीप
चौहान महू (अंबेडकर नगर), राजकुमार सोलंकी जिला अध्यक्ष भारत मुक्ति
मोर्चा इंदौर, इंजी.अर्जुन परिहार प्रदेश अध्यक्ष भारतीय बेरोजगार
मोर्चा(BBM) मध्य प्रदेश, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
बामसेफ
का मुख्य उद्देश्य व्यवस्था परिवर्तन कर देश में समता, स्वतंत्रता, बंधुता
एवं न्याय पर आधारित समाज एवं राष्ट्र का निर्माण करना है। बामसेफ के
वर्तमान में 91 सहयोगी संगठन है जो देश में एससी, एसटी, ओबीसी एवं समय-समय
पर धर्म परिवर्तित लोगों में भाईचारा निर्मित कर राष्ट्रीय स्तर पर विशाल
संगठन शक्ति का निर्माण कर व्यवस्था परिवर्तन के लिए जन आंदोलन निर्माण
करने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है। वर्तमान में बामसेफ के साथ दुश्मन
द्वारा निर्मित sc,st,obc की 6747 जातियों में से 4200 जातियों के लोग
जुड़कर प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से कार्य कर रहे है। दिनांक 27/09/2824
शुक्रवार को श्याम 4:00 बजे 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न होने की घोषणा
मूल निवासी नायक वामन मेश्राम, राष्ट्रीय अध्यक्ष बामसेफ नई दिल्ली द्वारा
की गई।