संवाददाता -अशोक मुंडा।
राँची, (झारखण्ड)। चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा होते ही, सभी राजनीतिक दलों में सीट बटवारे को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। भाजपा एनडीए गठबंधन के बीच आपसी सहमति बनने के बाद राँची में संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेस की गई। जिसमें भाजपा 68 सीटों पर लड़ेंगी, वहीं सहयोगी दल आजसू 10 सीटों पर, जदयू 2 सीट पर एवं लोजपा 1 सीट पर चुनाव लड़ेंगी।
"बात करें, आजसू की तो 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जो इस प्रकार है"
1. सिल्ली, 2. रामगढ़, 3. गोमिया, 4. इचागढ़, 5. मांडू, 6. जुगसलाई, 7. डुमरी, 8. पाकुड़, 9. लोहरदगा, 10. मनोहरपुर मजबूत स्तिथि में है।