संवाददाता टीकाराम धुर्वे।
घुघरी, मंडला (मध्यप्रदेश)। महाकुंभ स्थल के नाम पर 100 करोड़ खर्च आबंटन पर रोक लगाने के लिए भारत आदिवासी पार्टी के संभागीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सिरश्याम एवं सभी कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में रैली करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। जहां राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (NGT) सेंट्रल जोन बैच स्टेट कमीशन भोपाल मध्यप्रदेश के नाम सौंपा ज्ञापन। संभागीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सिरश्याम ने कहा यह की मंडला जिला विकास के लिए सरकारी मद आदिवासी फंड में आता है जोकि आदिवासी अंचलों में तमाम संवैधानिक व्यवस्था अनुसार खर्च किया जाना था।
परन्तु 100 करोड़ का प्रोजेक्ट गैर – संवैधानिक तरीके से खर्च किए जाना निंदनीय है। उन्होंने मांग की है कि शासन के द्वारा बगैर किसी विशेषज्ञ सर्वेक्षण के मनमाने तरीके से 100 करोड़ का प्रोजेक्ट पारित किया गया है, उसमें अविलंब रोक लगाई जाए।भारत आदिवासी पार्टी के कार्यकर्ता संभागीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सिरश्याम, नरेंद्र मसराम, खुशाल मार्को, प्रचार मंत्री लखन सिंह परस्ते, जिला सचिव राजेश वालको, ब्लाक अध्यक्ष रम्मू सिंह धुर्वे, ब्लाक सचिव नरेंद्र कुमार ताराम , जिला युवा कोष्ठा अध्यक्ष पहल सिंह कोर्चे, दुर्गेश भारतीय, शक्ति सिंह सहित और भी भारत आदिवासी पार्टी के सदस्य कार्यकरता उपस्थित रहे।