संवाददाता पुरुषोत्तम कलम।
रहटगांव/हरदा (मध्यप्रदेश)। पुलिस बल थाना रहटगांव जिला हरदा व्दारा दिनांक 01.12.24 को गठित टीम द्वारा कर्नाटक राज्य से 14 आदिवासी बंधुआ मजदूरो को रेस्क्यू कर दिनांक 03/12/24 को वापस लाकर उनके घर छोडने में सफलता प्राप्त की है।
घटनाक्रमः
दिनांक 01.12.2024 को फरियादी खेमराज पिता गंगाराम कलाम उम्र 25 साल निवासी ग्राम दीदमदा ने पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे हरदा को एक शिकायत की गई।
शिकायत में फरियादी द्वारा लेख किया गया कि उसके परिवार के पिता गंगाराम कलम, मां शांति बाई कलम, भाई भूपेंद्र कलम, मामा सुखदेव, मामी रामवती बाई, सरला बाई, कमलेश कोरकू को गांव से मजदूरी करने के लिए ठेकेदार द्वारा कर्नाटक राज्य के सिंदगी गांव में लेकर गए थे गांव में गन्ना कटाई का कार्म जबरदस्ती कर रहे थे और अपने गांव वापस नहीं आने दे रहे थे जिसकी शिकायत पर अभिनव चौकसे द्वारा गंभीरता लेते हुए थाना रहटगांव से टीम गठित कर उप निरीक्षक संतोष वामने, प्रधान आरक्षक विजय उइके, आरक्षक मेतू की टीम को कर्नाटक राज्य।