संवाददाता अशोक मुंडा।
रामगढ़, (झारखण्ड)। रामगढ़ थाना अन्तर्गत द वेब्स रेस्टुरेंट, शिवाजी रोड ,रामगढ़ के मालिक के नौकर के द्वारा घर का अलमीरा तोड़ कर नगद करीब 20 लाख रूपया एवं जेवरात की चोरी की घटना का अंजाम दिया गया। रेस्टोरेंट के मालिक के द्वारा 30/12/2024 को रामगढ़ थाना में किया गया था।
रामगढ़ पुलिस को द वेब्स रेस्टुरेंट के मालिक ने किया शाल ओढ़ाकर सम्मानित
रामगढ़ पुलिस को इस पर काण्ड में सफलता मिलने के बाद वादी संजीव कुमार चड्डा ने रामगढ़ पुलिस कार्यों को सराहना करते हुए रामगढ़ पुलिस को धन्यवाद दिया और पुलिस अधीक्षकअजय कुमार, रामगढ़ एवं काण्ड के उदभेदन में सम्मलित पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को शाॅल एवं पुष्प गुच्छ देकर शम्मानित किया गया।