Type Here to Get Search Results !

Comments

पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

आदिवासी भील समाज का 8वां युवक युवती परिचय सम्मेलन श्री जी गार्डन जोबट (अलिराजपुर) में हुआ सम्पन्न

प्रदेश संवाददाता गेंदालाल माकोडे़।

धामनोद (मप्र)। महाराणा पुंजा भील जन कल्याण संगठन मध्यप्रदेश के तत्वावधान और निर्देशन में 8वां आदिवासी भील समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन 15 दिसम्बर रविवार को जोबट के श्री जी गार्डन मे सम्पन्न हुआ। परिचय हेतु समाज के 36 से अधिक युवक युवतियो ने पंजीयन करवा कर मंच से अपना परिचय दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सामाजिक रीतिरिवाज दारू की धार डाल कर एवं समाज के पूज्यनीय भगवान टंट्या मामा भील, भगवान बिरसा मुंडा के साथ ही डाॅ भीमराव अंबेडकर और दिलीप सिह भूरिया के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। आदिवासी परम्परानुसार के वाद्य यंत्र मांदल, ढोल, फीफरी आदि पर नृत्य कर रैली का आयोजन जोबट नगर में किया जिसमे समस्त कार्यक्रम में आये हजारो लोगो ने बडे उत्साह से भाग लिया।

कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह भुरिया, उपाध्यक्ष शंकरलाल कटारिया, सचिव लुणा भुरिया, कोषाध्यक्ष राधेश्याम बामनिया, प्रदेशसहसचिव गजरा मेहता, दौलतसिह गुंडिया, कार्यकारिणी सदस्य दिलीप सिंह बिलवाल, गेंदालाल माकोडे मखोड (मीडिया प्रभारी), बलवंत गावड और महिला प्रभारी बसंती मेहता और प्रदेश संगठन के संरक्षक रमेश गामोड, रतनसिह बिलवाल, सरदारपुर के पूर्व विधायक वेलसिह भुरिया, राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद मध्यप्रदेश के अध्यक्ष कैलाश वसुनिया, सुनिल डावर, कमरू अजनार, शंकर बामनिया, जोसेफ भुरिया, बाबूसिह कटारा, मनोज सिह गुंडिया, भवरसिह वसूनिया, आर एल भुरिया कमांडेंट। इंदौर, धार, झाबुआ, खरगोन, अलिराजपुर बुरहानपुर, रतलाम और बडवानी जिला कार्यकारिणीयो के समस्त उपस्थित पदाधिकारियों और सदस्यों का पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन सूरतलाल डामर रतलाम और सलमसिह अनारे द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Our Services
यह वेबसाइट CG HOST द्वारा बनाया गया है। अगर आप भी किसी भी प्रकार की वेबसाइट सस्ते दामों में बनवाना चाहते हैं तो आज ही संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर।

ख़बर के नीचे विज्ञापन

Center 01 AD SPACE विज्ञापन