प्रदेश संवाददाता गेंदालाल माकोडे़।
धामनोद, (मप्र)। भारतीय संविधान प्रचारिणी सभा द्वारा विश्व श्रेष्ठ संविधान की हीरक जयंती समारोह का आयोजन 30 नवम्बर शनिवार को डाॅ भीमराव अंबेडकर की जन्म स्थली महू से 60 किमी दूर धामनोद ( धार) नगर के मंडी परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रमुख सूत्रधार हीरालाल पंड्रो थे जिन्होंने ने इस कार्यक्रम के लिये विशेष प्रयास कर, टीम बना कर लोगो को आमंत्रित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डाॅ भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर रायगढ़ छत्तीसगढ से आये मुख्य अतिथि एडवोकेट धनीराम बंजारे राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक भारतीय संविधान प़चारिणी सभा भारत तथा सभा अध्यक्ष फूलसिह सोलंकी तथा अन्य अतिथियो द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। सभा को मुख्य अतिथि एडवोकेट बंजारे,विशिष्ट अतिथि पोरलाल खरते, पांढूर्ना से आई महिला अतिथि उमा इंडियन, छिंदवाड़ा के विजय जंगम ने संबोधित किया। मुख्य अतिथि एडवोकेट धनीराम बंजारे ने संविधान के निर्माण, उसे लागू करने, और उसमें संशोधन से संबंधित तथा भारत मे रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए उसकी क्या और कैसे आवश्यकता है। इस पर उन्होंने ने लगभग एक घंटा चालीस मिनट तक अनुच्छेद 15,16,38,39,46 पर विस्तार से समझाया। कार्यक्रम में बडी संख्या मे संविधान प्रेमी पुरूष और महिला शक्ति उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के सूत्रधार हीरालाल पंड्रो द्वारा किया गया और आभार ललित पांडे ने माना।