Type Here to Get Search Results !

Comments

पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

कुमारी चारु चीचाम ने किया आदिवासी समाज का नाम रोशन, विदेश जाएगी खेलने

नर्मदापुरम (मध्यप्रदेश), जिले का नाम रोशन करने के लिए बिटिया कुमारी चारु चीचाम विदेश के लिए रवाना हुई। आदिवासी कॉग्रेस के प्रदेश सचिव कमलेश उईके ने पत्रकारों से बात करते बताया की छोटे से संभाग जिला नर्मदापुरम से कक्षा 9 वीं की छात्रा कुमारी चारू चीचाम पिता मुकेश चीचाम ग्राम रसूलिया ने आपने दम पर पढ़ाई के साथ-साथ कुराश जो कि एक कुस्ती होती है जो की खड़े-खड़े खेली जाती है उस मुकाम को हासिल किया।

बिटिया चारु चीचाम ने अपने गांव एवं आदिवासी समाज का नाम रोशन किया। उसके उज्जवल भविष्य के लिए तहसील पिपरिया के समाजिक अधिकारीगण एवं समाज के वरिष्ठ सगाजनों ने अपने समाज के लोगों द्वारा चंदा इकट्ठा कर उसे विदेश भेजा। बिटिया के उज्जवल भविष्य के लिए स्नेह राशि प्रदान की इस बिटिया का चयन मंगोलिया में आयोजित वल्ड चैंपियनशिप के लिए हो गया है, जो कि 02 दिसंबर से 8 दिसंबर 2024 तक मंगोलिया (विदेश) में होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप में खेलेगी। उक्त बालिका 01/12/2024 दिन रविवार रात 10 बजे समाज के प्रति समर्पित शक्ति सिंह मरकाम, एस.पी.एम. रामगोपाल उईके के साथ नर्मदापुरम रेलवे-स्टेशन से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई। और कल 02/12/2024 को बिटिया ने विदेश के लिए उड़ान भरी।
निज निवास गांव रसूलिया में समाज के लोगों व रिश्तेदारों ने  बिटिया को फूल माला पहनाकर मिठाई खिलाकर व बधाई दी। इस अवसर पर संध्या शाह जिला अध्यक्ष जमाडा, एस.आई भागचंद धुर्वे, एस.आई कालू सिंह धुवै, रामेश्वर उईके, राधैश्याम बरकाडे, रामसेवक भल्लावी बाबू कोट, अशोक जी, ब्रजपाल शाह उईके, सरपंच नेहा धुर्वे, श्रीलाल सहाब ईनावे, रतन सिंह आदि उपस्थिति रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Our Services
यह वेबसाइट CG HOST द्वारा बनाया गया है। अगर आप भी किसी भी प्रकार की वेबसाइट सस्ते दामों में बनवाना चाहते हैं तो आज ही संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर।

ख़बर के नीचे विज्ञापन

Center 01 AD SPACE विज्ञापन