प्रदेश संवाददाता गेंदालाल माकोडे़।
धामनोद, (मप्र)। महाराणा पुंजा भील जन कल्याण संगठन के जोबट जिला अलिराजपुर मे 8 दिसम्बर रविवार को आयोजित किया गया है।
ग्रुप के मेंबर के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना आगामी दिनांक 8/12/024 वार रविवार को दहेज, दारु, एवं डिजे, में फिजुल खर्च को लेकर कृषि उपज मंडी जोबट में पुंजा भील जनकल्याण संगठन, भील सेना, अखिल भारतीय भील समाज संगठन, जयस एवं समस्त सामाजिक चिंतकों की बैठक होने जा रही है। इसमें भील समाज अलिराजपुर , झाबुआ, इंदौर, रतलाम,धार, बड़वानी आदि जिलों से समाज के वरिष्ठ बुद्धि जीवियों के द्वारा भील समाज का कैसे सुधार किया जाय इस विषय को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जाना है। भील समाज को सही दिशा देने के लिए सही मार्गदर्शन वरिष्ट लोगों द्वारा दिया जाना है, जिसमें क्षेत्र के तड़वी, चौकीदार,पुजारा, सरपंच, पंच वरिष्ठ नागरिक सभी को आना है।इन बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी दहेज, दारु, डिजे, बकरे, चुड़ियों का फिजुल खर्च, लागभोग में बंदर बाट, हर गांव में दहेज बढ़ाने का काम्पिटीशन इसके कारण पलायन, शिक्षा से वंचित,भील समाज के नव दंपती पर इसका स्वास्थ्य पर बुरा असर, भील समाज की संस्कृति की रक्षा कैसे की जाए
आदि और भी बहुत सारे बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। भील समाज के सभी समझदार पुरुष महिलाओ को इस बैठक में अनिवार्य आना है बैठक के बाद भील समाज के सभी लोगों के लिए सुरुचि भोजन की भी व्यवस्था की गई हैं। आप लोगो से आयोजन समिति आग़ह करती है कि आप अधिक से संख्या में पधार कर समाज सुधार मे अपना योगदान करें।