संवाददाता राजेश मुंडा।
रामगढ़ (झारखंड)। दिनांक 15.12.2024 रामगढ़ जिला के दोहाकातू पंचायत के बुढाखुखरा में आदिवासी रैयत रामु मुण्डा, नाम से खतियान दर्ज हैं जिसका खाता 56 प्लाॅट की कुल संख्या 23 है जो 18 एकड़ 73 डिसमिल हैं जो राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के संचालक बैजनाथ शाह और भूमाफियाओं के मिलिभगत कर आपसी गोतिया को लड़ा कर आदिवासी मुण्डा जमीन को ग़लत तरीके से कब्जा कर लिया है।
जिसका विरोध रैयतो के द्वारा लगातार किया जा रहा था, जिसके बाद दोहाकातू के मुखिया कलावती देवी के द्वारा राधा गोविन्द के संचालक से वार्तालाप करने का प्रयास किया गया, लेकिन वार्तालाप नहीं हो पाया। जिसके बाद आक्रोशीत जमीन रैयतों के द्वारा दो दिनों का अल्टिमेटम दिया गया, अगर दो दिनों के अंदर वार्तालाप नहीं होती है तो उग्र रूप से विरोध करने की चेतावनी दी गई।