प्रदेश संवाददाता गेंदालाल माकोडे़।
धामनोद, (मप्र)। सिन्धु भारत याने आदिवासी भारत मिशन योजनानुसार शहीद ख्वाजा नायक की जन्म और कर्म स्थली ग्राम खेडी तहसील निवाली में 4 दिसम्बर इंडियन रॉबिनहुड भगवान टंटीया भील के शहादत दिवस और 15 नवम्बर भगवान बिरसा मुण्डा जयंती के अवसर पर सामुहिक सामाजिक सलामी, परेड एवं आदरांजलि व सामाजिक शिक्षा दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया।
सभा को बिरसा ब्रिगेट के संस्थापक सतीश पेंदाम महाराष्ट्र, महाराष्ट्र के बिरसावादी इरपाचे, रतलाम के विलेश खराडी और आदिवासी एकता परिषद मध्यप्रदेश के अध्यक्ष गजानन्द ब्राहमणे ने संबोधित किया। कार्यक्रम में सेंधवा विधायक मोंटू सोलंकी, लोकसभा उम्मीदवार रहे पोरलाल खरते, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के केडर (बिरसा संवर्ग सदस्य) उपस्थित हुए। शिक्षा दीक्षा शपथ समारोह में लगभग 3000 बिरसा सदस्य, कार्यकर्ताओं ने बिरसा ब्रिगेट के संस्थापक सतीश पेंदाम को सलामी दी और शपथ ली गई।कार्यक्रम में बडी संख्या में लोग पुरुष व महिला शक्ति उपस्थित हुए। शिक्षा दीक्षा, शपथ और सलामी में बडी मात्रा में बालिकाओं और महिलाओं ने भी विशेष रूप से भाग लिया।