प्रदेश संवाददाता गेंदालाल माकोडे।
धामनोद (मप्र)। भगवान टंट्या मामा भील जी का शहादत दिवस ग्राम पंचायत बबलाई में मनाया गया। शहादत दिवस पर सभी लोगों ने 2 मिनट के लिए मौन रहकर टंट्या मामा को उनके शहादत दिवस पर याद किया और पुष्प माला अर्पित कर के अमर शहीद टंट्या मामा भील जी को श्रद्धांजलि दी।
टंट्या मामा भील जी का जन्म खंडवा जिले के पंधाना तहसील के अहीर गांव में उनका जन्म 26 जनवरी 1842 में हुआ था, मृत्यु 4 दिसंबर 1889 को हुई थी। वे एक महान क्रान्तिकारी थे। द न्यूयॉर्क टाइम्स में 10 नवंबर 1889 में प्रकाशित खबर में टंट्या भील को 'रॉबिनहुड ऑफ इंडिया' की पदवी से नवाजा गया था। वे भारतीय "रॉबिन हुड" के रूप में ख्यात हैं। ग्राम के बडी संख्या में लोग एकत्र होकर श्रध्दांजलि देने पहुंचे।