प्रदेश संवाददाता गेंदालाल माकोडे़।
धार, (मप्र)। महाराणा पुंजा भील जन कल्याण संगठन मध्यप्रदेश के द्वारा समाज सुधार एवं समस्याओं पर ग्राम जोबट जिला अलिराजपुर के मंडी परिसर में 8 दिसमंबर रविवार को कार्यशाला व सरपंच पंच तडवी पुजारा सम्मेलन आयोजित किया गया। शादी में दहेज, डीजे कम से कम हो, विदेशी शराब पर पूर्ण प्रतिबंध को लेकर समस्त ग्राम के पटेल, पुजारा, तडवी, चौकीदार, ग्राम के प्रमुख, वरिष्ठ सदस्य एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति में संयुक्त बैठक रखी गई थी।
जिसमें शादी, नुक्ता आदि में कम से कम खर्च हो को लेकर आदिवासी समाज एवं ग्राम के बुध्दिजीवी मार्गदर्शक के आव्हान पर बैठक आयोजित की गई थी। बडी संख्या में ग्रामीणजनों की गरिमामय उपस्थिति में बैठक कर आदिवासी समाज में दहेज, डीजे, विदेशी शराब की सीमा तय की गई। जिसका पालन उपस्थित सभी करने का निर्णय लिया। कार्यक्रम में महाराणा पुंजा भील जन कल्याण संगठन के अध्यक्ष गोविंद सिंह भुरिया, उपाध्यक्ष शंकरलाल कटारिया, सचिव लुणा भुरिया, कोषाध्यक्ष राधेश्याम बामनिया, भील सेना के संस्थापक शंकरसिह बामनिया। प्रांतीय समिति के सदस्य रतनसिंह बिलवाल के साथ धार, झाबुआ, बड़वानी और अलिराजपुर की जिला कार्यकारणी के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समाज में शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर अधिक से अधिक जोर दिया गया। इसके लिए एनजीओ बनाया जाए ताकि समाज सुधार के कार्य मे उपयोग किया जा सके।