संवाददाता वीरेंद्र मुंडा
16/03/2025
पतरातु रामगढ़
रामगढ़ जिला के पतरातू प्रखंड अंतर्गत ग्राम रसदा में आगामी 01/04/2025को सरहुल पूजा मनाने को लेकर एक बैठक रखी गई जिसमें सरहुल पूजा को को बहुत ही धूम धाम से मनाने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई, जिसमें ग्राम रसदा के प्रमुख लोग उपस्थित हुए।
सरहुल पूजा महोत्सव बनाने को लेकर ग्राम रसदा के विरु सिंह, रामविलास मुंडा, राजकुमार मुंडा, डब्लू मुंडा, राहुल मुंडा,शनि साव, छोटू सिंह, अन्य ग्रामीण लोग मौजूद थे।।