संवाददाता अशोक मुंडा
19/03/2025
बारलोंग रामगढ़
रामगढ़ जिला में ग्राम बारलौग में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के द्वारा 10 वाँ सरना झंडागाढ़ी कार्यक्रम किया गया l पूजा राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के संरक्षक राजेश पहान के द्वारा सहयोगी पाहनों के साथ पारंपरिक रीति रिवाज से किया गया l साथ ही गांव की खुशहाली सुरक्षा और समृद्धि के लिए कामना की l और सब कोई संकल्प लिया की जल, जंगल व जमीन बचाने की जरूरत हैl मौके पर संरक्षक राजेश पहान, शुक्रमुनी मुंडा, भुवनेश्वर बेदिया, सुदेश उरांव , लोहा पहान, रूपलाल मुंडा, आरती ,बबीता ,गुंजन ,इंद्रजीत, जनवरी ,किरण, मिथिलेश , नागेश्वर आदि कोई शामिल थे,