संवाददाता जगतु मुंडा
28/03/2025
दुलमी रामगढ़ झारखण्ड
कार्यक्रम में महिला पुरुष शामिल होकर नीलांबर पीतांबर को माल्यार्पण कर नमन करते हुए अपने समाज एवं जल,जंगल,जमीन की रक्षा के के लिए आगे लड़ाई लड़ने की भी कसम खाई, पुण्यतिथि में आए अतिथि एवं खरवार भोगता समाज के लोगों ने झारखंड के शहीदों एवं आंदोलनकारीयों के रास्ते पर चलने की बातें कही,मौके पर खरवार भोगता समाज मुख्य संरक्षक, मेहन्द्र भोगता, रामकुमार भोगता, अध्यक्ष, हरिहर भोगता, सचिव, तापेश्वर भोगता, कोषाध्यक्ष, रामकिशुन भोगता, अजय भोगता, रविंद्र भोगता,उत्तम भोगता, दिनेश भोगता, सीताराम, केशल, प्रीति, संतोष, जगमोहन, लखिनरायण , एवं आयोजन समिति के और से झारखण्ड के कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया,