संवाददाता अशोक मुंडा
24/03/2025
रामगढ़ झारखण्ड
ग्रामीणों से बैठक में उपस्थित होने की उपायुक्त ने की अपील।
रामगढ़ जिला अंतर्गत दुलमी अंचल के उरबा मौजा में पंजी 2 की अनुपलब्धता होने के कारण जमीन का ऑनलाइन रसीद नहीं कटने एवं पंजी 2 के सत्यापन को लेकर 27 मार्च 2025 को मध्याहन 12:00 बजे से उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में विशेष बैठक आयोजित की गई है।
बैठक के दौरान उरबा मौजा में जमीन रसीद कटने व पंजी 2 के सत्यापन में आ रही समस्याओं पर चर्चा की जाएगी एवं आवश्यक दिशा निर्देश उपायुक्त द्वारा दिए जाएंगे। बैठक में उरबा ग्राम के 10 गणमान्य ग्रामीण, मुखिया एवं संबंधित जनप्रतिनिधियों सहित अंचल अधिकारी दुलमी, भूमि सुधार उप समाहर्ता रामगढ़, अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़,अपर समाहर्ता, रामगढ़ को आमंत्रित किया गया है। इस संबंध में उपायुक्त द्वारा उरबा ग्राम के ग्रामीणों से समस्याओं के समाधान एवं त्रुटि निराकरण हेतु जमीन संबंधित दस्तावेजों के साथ बैठक में भाग लेने की अपील की गई है।