Type Here to Get Search Results !

Comments

पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

पीएम श्री विद्यालयो के विद्यार्थियों के लिए 21st सेंचुरी लर्निंग एंड इनफार्मेशन स्किल्स के तहत एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

संवाददाता अशोक मुंडा 

25/03/2025

रामगढ़ झारखण्ड 


 जिला समाहरणालय के टाउन हॉल रामगढ़ में पीएम श्री विद्यालयो के विद्यार्थियों के लिए 21st सेंचुरी लर्निंग एंड इनफार्मेशन skills के तहत एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामगढ़ उप विकास आयुक्त  रोबिन टोप्पो, जिला शिक्षा पदाधिकारी रामगढ़  नीलम कुमारी तथा डीएससी रामगढ़ श् संजीत कुमार उपस्थित होकर इस कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई । कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं के द्वारा सभी अतिथियों को फूलों का पौधा देकर स्वागत किया और छात्राओं के द्वारा स्वागत गान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।


जिला के डीडीसी ने 21वीं शताब्दी के जीवन कौशल के तहत विनम्रता तथा बच्चों को आपस में सहयोग की भावना सीखने पर विशेष बल दिया। 


जिला शिक्षा पदाधिकारी  नीलम कुमारी ने बच्चों को 21वीं शताब्दी के कौशल के तहत 4C रचनात्मक आलोचनात्मक सोच , सहयोग की भावना तथा संवाद कौशल के बारे में बताया उन्होंने बताया कि किस प्रकार बच्चे इन कौशल को सीख कर अपने आप को भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार कर सकते हैं । जिला शिक्षा अधीक्षक ने कार्यक्रम के अंतर्गत नई शिक्षा नीति के तहत विद्यालय में अब हर तरह की डिजिटल सुविधा दी गई है बच्चे उसका उपयोग करें और स्मार्ट बने पब्लिक हाई स्कूल कुज्जू की मनीषा धवन ने 2020 के NEP शिक्षा नीति तथा 21वीं शताब्दी के कौशल की विस्तृत जानकारियां अपने प्रेजेंटेशन के माध्यम से बच्चों के बीच प्रस्तुत की। इस कार्यक्रम में EDM टीम के राजदीप के द्वारा आज के साइबर सुरक्षा पर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। इसी से संबंधित ADIO टीम के मनीष कुमार के द्वारा बैंक fraud call और message की कई महत्वपूर्ण जानकारियां बच्चों को दी गई । इसके साथ ही रामगढ़ के ADPO नलिनी रंजन के द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें बताया कि सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता अतः बच्चे हमेशा सीखने की और अग्रसर हो और जीवन में अच्छे मुकाम को प्राप्त कर अपने विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन करें,

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Our Services
यह वेबसाइट CG HOST द्वारा बनाया गया है। अगर आप भी किसी भी प्रकार की वेबसाइट सस्ते दामों में बनवाना चाहते हैं तो आज ही संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर।

ख़बर के नीचे विज्ञापन

Center 01 AD SPACE विज्ञापन