देवास। राष्ट्रीय सर्व बलाई समाज का प्रथम अधिवेशन देवास में होने जा रहा है। जिसको लेकर राष्ट्रीय सर्व बलाई समाज द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन जवाहर नगर स्थित दिव्य सांई पैलेस पर रखा गया। अध्यक्ष मनीष सोलंकी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि आगामी 23 मार्च, रविवार को प्रात: 10 बजे से विकास नगर स्थित आईटीआई ग्राउंड में उक्त अधिवेशन होगा।
अधिवेशन के मुख्य अतिथि आलोट विधायक एवं पूर्व सांसद डॉ. चिंतामणि मालवीय, तराना विधायक महेश परमार, घटिया विधायक सतीष मालवीय, आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर, आगर विधायक मधु गेहलोत, खण्डवा विधायक कंचन मुकेश तनवे, मप्र शासन पूर्व मंत्री रोडमल राठौड, गुजराती बलाई समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष बालूसिंह वाणिया, विशिष्ट अतिथि मप्र शासन पूर्व मंत्री बाबूलाल मालवीय, वरिष्ठ समाजसेवी राजेन्द्र राधाकिशन मालवीय, इंदौर जिला पंचायत अध्यक्ष रीना मालवीय, खण्डवा जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी वानखेडे, ओम मालवीय आगर एवं विशेष अतिथि पूर्व विधायक घटिया रामलाल मालवीय होंगे।
श्री सोलंकी ने आगे कहा कि बलाई समाज का यह प्रथम अधिवेशन एक उत्कृष्ट प्रयास है। जो एक नये इतिहास का साक्षी बनेगा। जो सर्व बलाई समाज के लिये नई दिशा, दशा का संकल्प लेगा। बलाई समाज क्षेत्रीयता वर्ग में बंटा हुआ है। जैसे मालवीय, गुजराती, मारू, निमाड़ी, मेवाड़ा, मेहर, सालवी, तृतीया, सौराष्ट्री इत्यादि सभी को आपस में मिलकर राष्ट्र की मुख्य धारा में लाने का इस अधिवेशन में एक अनुठा प्रयास है। वैसे सभी में भाईचारा है किसी भी प्रकार का विभाजन नहीं है। सुख-दु:ख में सभी एक साथ खड़े हो जाते है। अधिवेशन में विशेष रूप से इस बिंदु पर विचार किया जायेगा कि भारत के बलाई भारतीय है और क्यों न हम ऐसे प्रयास करें कि आपस में रिश्तेदारी करें। इससे हमारा समाज मजबूत होगा और संख्याबल के आधार पर हमारी देश में पहचान बने इसी को लेकर यह अधिवेशन सार्थक और निर्णायक होगा। अनेकता में एकता के संकल्प के साथ अधिवेशन के 11 सूत्र एजेण्डा अधिवेशन के विचारणीय विषय है। महासचिव डॉ. मुन्ना सरकार ने बताया कि अधिवेशन में प्रदेशभर के शहरों, कस्बो व गांवो से लगभग 10 हजार से अधिक बलाई समाजजन हिस्सा लेंगे।
इस अवसर पर संयोजक गोरधन देसाई, परामर्शदाता प्रो. बीएस मालवीय, गंगाराम मालवीय, कोषाध्यक्ष आत्माराम परिहार, समन्वयक मदनलाल जेठवा, मीडिया प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार राजेश मालवीय, प्रमोद डोंगलिया, राजेश गोंदिया, अरूण कश्यप, मदनलाल सोलंकी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।