संवाददाता अशोक मुंडा
20/03/2025
रामगढ़ झारखण्ड
बरकाकाना ओपी क्षेत्र के पीरी बस्ती में भाकपा-माले प्रखंड कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के वरिष्ठ कामरेड हीरा गोप ने कहा कि आगामी 12-13 अप्रैल को जिला सम्मेलन तथा राज्य सम्मेलन बोकारो में तय तिथि के अनुसार 22-23 अप्रैल को होना है। इसके पहले आगामी 29,30,31 अप्रैल को भाकपा-माले का एरिया सम्मेलन क्रमशः भुरकुंडा, बरकाकाना और पहाड़ी क्षेत्र में करने का निर्णय लिया गया।
बैठक मे कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार किसान मजदूरों के साथ हकमारी कर रही है। आज भी किसान एम एस पी की मांग लड़ रही है सड़क से सदन तक दुसरी ओर मजदूर भी अपनी 4 श्रम कोड के खिलाफ लड़ाई जारी रखी है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार को भी चाहिए कि इन तमाम मुद्दों जैसे अभी भी किसान जमीन की आनलाइन,वृद्धा पेंशन, मईया सम्मान योजनाओं में भ्रष्टाचार अन्य कई सवालों पर प्रखंड का चक्कर लगाते रहते हैं। इन्हीं सवालों पर चर्चा किया गया। आगे इस बैठक में तय कार्यक्रम के तहत आगामी 23 मार्च भगतसिंह शहादत पर पहाड़ी रेंज के हेहल स्टेशन पर धरना प्रदर्शन कर मांग पत्र सौंपा जाएगा। इस क्षेत्र से लम्बे समय से कोई भी पैसेंजर ट्रेन नहीं चलाया जा रहा है। एवं अन्य कार्यक्रम के तहत घुटूआ स्थित शहीद भगतसिंह पुस्तकालय में एक सेमिनार का आयोजन भी किया गया है जिसका विषय होगा "वर्तमान में राजनीतिक, सामाजिक चुनौतियां और भगतसिंह '। इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता वरिय कामरेड हीरा गोप एवं संचालन कामरेड नरेश बड़ाइक ने किया, इस अवसर पर देवानंद गोप, अमल घोषाल, उमेश गोप पवन कुमार यादव, नागेश्वर मुंडा बिएन मुंडा,त्रितयाल बेदिया,धनिराम प्रजापति, देवकी बेदिया, भुनेश्वर बेदिया, शामिल हुए। ्