संवाददाता अशोक मुंडा
18/03/2025
रामगढ़ झारखंड
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं डीजीपी अनुराग गुप्ता,महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखंड के द्वारा झारखंड राज्य को भय मुक्त बनाने एवं आपराधिक गिरोह गैंग के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने को लेकर सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सभी पुलिस निरीक्षक एवं सभी थाना और ओपी प्रभारीयों को निर्देश दिया गया था तथा दिनांक 06/03/2025 को रामगढ़ जिला अंतर्गत पतरातू थाना एवं भुरकुंडा ओपी क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर कुल चार गिरोह गैंग से संबंधित जन शिकायत पेटी गुप्त सूचना प्राप्त करने के उद्देश्य से लगाया गया है, इसको लेकर 18/03/2025 को पुलिस अधीक्षक रामगढ़ के द्वारा भुरकुंडा ओपी क्षेत्र में लगे गिरोह गैंग से संबंधित जन शिकायत पेटी को खोला गया जिसमें कुल 3 गिरोहों से संबंधित शिकायत प्राप्त हुए हैं, जिसका सत्यापन कर अभिलंब कार्रवाई करने हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू को निर्देशित किया गया,
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर लगाया गया है,गिरोह,गैंग से संबंधित जन शिकायत पेटी के संबंध में आम जनता को जानकारी देते हुए कहा गया कि किसी भी व्यक्ति को आपराधिक गिराेग गैंग के द्वारा लबी से संबंधित धमकी दी जाती है, या गैंग से संबंधित किसी भी तरह की सूचना प्राप्त होती है तो वह बिना थाना गए किसी भी समय अपना नाम पता गुप्त रखते हुए जन शिकायत पेटी के माध्यम से पुलिस को सूचना दे सकते हैं यदि किसी व्यक्ति के द्वारा विस्तृत जानकारी हेतु अपना नाम एवं मोबाइल नंबर दिया जाता है तो उसे गुप्त रखा जाएगा जीरो से संबंधित किसी भी तरह की सूचना मिलने पर पुलिस के द्वारा प्राप्त सूचना पर अभिलंब जांच कर शक्ति से कार्रवाई की जाएगी,
पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि जिला को भय मुक्त बनाने के लिए रामगढ़ पुलिस 24 * 7 के लिए तैयार है,
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने दी गिरोहों को चेतावनी
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने अपराध कर्मियों को चेतन देते हुए कहा कि किसी भी गिरोह के सदस्यों के द्वारा किसी भी व्यक्ति को फोन या अन्य कॉल या अन्य माध्यम से धमकी दिया गया या किसी भी व्यक्ति पर जान लेवा हमला किया गया तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा उसके विरोध रामगढ़ पुलिस कड़ी से कड़ी काल में कार्रवाई करेगी