संवाददाता अशोक मुंडा
दिनांक 13.3.2025
रामगढ़ झारखण्ड
रामगढ़ शहर के छावनी परिषद फुटबॉल ग्राउंड में मेले के आयोजन हेतु भूमि पूजन गगन करमाली के द्वारा किया गया,जिसमें झारखंड के रामगढ़ में आकर्षक मेला होने जा रहा है, रामगढ़ शहर में पहली बार झारखंड विकास सह डिज्नीलैंड मेला का आयोजन किया गया है, जिसमें विभिन्न प्रकार के आकर्षित स्टॉल लगाए जाएंगे और साथ ही साथ झूला में टावर झूला ड्रैगन, झूला ब्रेक डांस, टोरा टोरा इत्यादि बच्चों के मनपसंद झूले लगाए जाएंगे, मेले में मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र बनाया जा रहा हैं,एरोप्लेन जो कि एंट्री गेट में दर्शाया जाएगा,इस मेले का शुभारंभ 25/ 03 /2025 को किया जाएगा, इस मेले का आयोजन करता आकाश करमाली और डम डम सिंह हैं,