संवाददाता अशोक मुंडा
12/03/2025
रामगढ़ झारखण्ड
होली और रमजान में रामगढ़ पुलिस की रहेगी,पैनी नजर
रामगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के द्वारा रामगढ़ स्थित सभागार में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से कोर्ट से संबंधित मामलों लंबित कांडों अति संवेदनशील कांडो हत्या,पास्को,आगजनी, नक्सली अपराधिक महिला उत्पीड़न, साइबर धोखाधड़ी, लूट डकैती गृहभेदन,चोरी इत्यादि की समीक्षा की गई,
समीक्षा के क्रम में TSPC/TLFI के सक्रिय सदस्यों के प्रोफाइल तैयार करने प्रत्येक दिन थाना या ओपी प्रभारी के द्वारा थाना में प्रतिनियुक्ति प्राधिकारियों के साथ मॉर्निंग मीटिंग कर टास्किंग करने को निर्देशित किया गया,साथ ही जन शिकायत के द्वारा प्राप्त मामलों को त्वरित कार्रवाई करने लंबित संबंध वारंट कर की पासपोर्ट चरित्र सत्यापन पीजी पोर्टल आयोग से संबंधित मामलों लंबित मलखाना का त्वरित कार्रवाई करते हुए निष्पादित करने महिला उत्पीड़न के मामलों को दो माह के अंदर निष्पादन करने सड़क सुरक्षा से संबंधित उपाय एवं जागरूकता अभियान चलाने जेल से छूटे अपराधियों दाग्यों गिरोह के सदस्यों का सत्यापन करने CCTNS अंतर्गत आईएफ 1 से 7 फॉर्म को अर्पण करने दुकानदारों से अनुरोध कर धारा 144 सीआरपीसी या 163 BNSS का उपयोग करते हुए दुकानों के सामने सीसीटीवी लगवाने हिट एंड रन मामलों के पीड़ितों को ससमय मुआवजा दिलवाने डायल 112 में प्राप्त होने वाले शिकायतों का समय निपटारा करने गिरफ्तार आरोपियों के फिंगरप्रिंट को NAFIS पर अपडेट करने पुराने मामलों में आरोपियों को सा समय अदालत में उपस्थित कराने अस्पतालों की सुरक्षा न्यू क्रिमिनल लॉ के तहत E-sakshya App का उपयोग करने हेतु निर्देशित किया गया,
अपराध गोष्ठी में थाना एवं ओपी प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में रहकर वाहन चेकिंग करने तथा आम सूचना संकलन करते हुए चोरी लूट गृह भेदन एवं डकैती के कांडों को अंजाम देने वाले गिरोहों से सम्बद्ध जानकारी एकत्रित करते हुए साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार करने साथ ही साथ ओपी क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के संबंध में जानकारी एकत्रित कर निगरानी रखते हुए सुरक्षा मुहैया कराने हेतु निर्देशित किया गया, आगामी होली पर्व को देखते हुए अवैध नशीले पदार्थ के विरोध में लगातार छापामारी करने हेतु निर्देशित किया गया,,बैठक में पुलिस उपाधीक्षक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,रामगढ़ पतरातु लोक अभियोजक रामगढ़ पदाधिकारी,पुलिस केंद्र रामगढ़, थाना प्रभारी रामगढ़ रजरप्पा सभी थाना ओपी प्रभारी एवं सभी शाखा प्रभारी बैठक में उपस्थित थे,