संवाददाता वीरेंद्र मुंडा
16/03/2025
पतरातु रामगढ़
रामगढ़ जिला अंतर्गत पतरातू प्रखंड के लबगा में ग्रामीणो की एक बैठक रखी गई, जिसमें लबगा विस्थापित विकास समिति का गठन किया गया,
जिसमें विस्थापित गांव की सूची में लबगा गांव का नाम नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है । लोगों का कहना है कि पतरातू डैम के निर्माण में म पीटीपीएस थर्मल पावर साथ ही छाई डैम के वजह से आसपास के क्षेत्र का काफी नुकसान हुआ है, गांव के किसानों का खेती बाड़ी करने लायक जमीन कल कारखाने और डैम में चल जाने से न लोगों को सही से उचित मुआवजा मिला और ना जमीन के बदले नौकरी उसके बावजूद भी गांव को विस्थापित के सूची में न होने से लोगों में काफ़ी आक्रोश है, बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित गांव के प्रमुख लोग लखन मुंडा, कृष्णा मुंडा, संजीव मुंडा सुरेश गोप, नंदलाल महतो, सागर मुंडा, जुगेश साव, संदीप यादव, राजू करमाली,मुकेश पाहन, लालू साव, संजय दांगी, मनोज मुंडा, जीतू मुंडा, विकाश मुंडा अन्य ग्रामीण शामिल थे,