संवाददाता,देवेंद्र सिंह भिलाला दिनांक,18/03/2025 जिला राजगढ़/मध्य प्रदेश
मंत्री, सांसद, जिलाध्यक्ष सहित अनेक जनप्रतिनिधि वरिष्ठ नेता गण उपस्थित रहे ।
पचौर/भाजपा के वरिष्ठ नेता व नगर के समाजसेवी दामोदर लहरी सीताराम लहरी मित्रमंडल द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मंत्री गौतम टेटवाल जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर, महामंडलेश्वर रामगिरी महाराज मंडल अध्यक्ष विकास दीक्षित सहित अन्य मंडलों के मंडल अध्यक्ष जिले भर से पार्टी नेता और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रारंभ में मंचासीन अतिथियों ओर नागरिकों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । मंत्री गौतम टेटवाल ने कहा कि होली सारे गिले शिकवे भूलकर खुशियां मनाने का त्योहार है। यह परस्पर मिलन व एकता का प्रतीक है।होली का पर्व हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। ऐसे आयोजनों से पर्व के उद्देश्य की सार्थकता सिद्ध होती है। उन्होंने कहा कि परंपरा का निर्वाह करना हमारा दायित्व है।श्री टेटवाल ने कहा कि पचोर के विकास को एक नई गति दी जाएगी, उन्होंने कहा कि में पचौर प्रीमियर लीग के समापन अवसर पर मै आया था मुझसे खिलाड़ियों ने स्टेडियम की मांग की थी मैंने खेल मंत्री से बात भी की थी।बजट में सरकार ने हर विकासखंड में हेलीपेड वाले स्टेडियम की घोषणा की हे में वादा करता हु कि प्रदेश का सबसे पहला हेलीपेड वाला स्टेडियम पचोर में बनेगा। जिला मंत्री कैलाश सोनी नेकहा पर्व सामंजस्य के संवाहक है।सांसद रोडमल नागर ने कहा कि हिंदू धर्म का प्रत्येक त्यौहार कहीं ना कहीं सांस्कृतिक धार्मिक सामाजिक एकता का संवाहक है, पुरातन काल से यह त्यौहार यह मंदिर ही हमारी बड़ी शक्ति हुआ करते थे और आज के युग में भी यह मंदिर यह त्यौहार ही भारत को विश्व गुरु की तरफ ले जाने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे यह मेरा नहीं सकल विश्व हिंदू समाज का अगाध विश्वास है । समय जगत समूह के प्रधान संपादक अशोक त्रिपाठी ने कहा कि होली के रंग अनेकता में एकता का संदेश देते हैं। होली समरसता की संवाहक है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री हनुमान प्रसाद गर्ग ने कहा कि लहरी परिवार का आयोजन एकता का समायोजन हे। नपा अध्यक्ष विकास करोड़िया ने कहा कि होली हमारी सांस्कृतिक की विरासत हैं, विकास दीक्षित ने कहा कि होली रंगों का पर्व है हमारे जीवन में भीं रंग का अपना महत्व हे। स्वागत भाषण सीताराम लहरी ने दिया। कार्यक्रम का संचालन रघुराज राणा ने किया। आभार दामोदर लहरी ने व्यक्त किया। इस मौके पर मध्य प्रदेश शासन के कौशल विकास राज्य मंत्री गौतम टेटवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर, जिला मंत्री जगदीश नागर, कैलाश सोनी, भाजपा नेता अशोक त्रिपाठी, जसवंत सिंह गुर्जर,निर्मल जैन, मंडल अध्यक्ष विनोद पाटीदार, पचोर नगर परिषद उपाध्यक्ष राम भरोसे यादव, मनोहर परमार,महेश पुष्पद,बद्रीलाल भंडारी,श्री राम गोयल, बलवंत मिडानिया, सहित बड़ी संख्या में पचोर के स्थानीय नेतागण, पार्षद, एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।