संवाददाता अशोक मुंडा
25/03/2025
रामगढ़ झारखंड
बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया,सरहुल मिलन समारोह को धूमधाम से मनाने को लेकर दिनांक 31 3.2025 को रुसा रहेगा एवं क्षेत्र के गांव में मिट्टी काटने से संबंधित कार्यों एवं घर मकान बनाने से संबंधित कार्य बंद रहेंगे, बैठक में 01/04 /2025 को सरहुल मिलन समारोह का आयोजन नया नगर घुटूवा के दुर्गा मंडप आंगन में होगा जहां आसपास के जितने भी गांव हैं खासकर, डूडगी,मसमोहना और उरलूँग घुटुआ बरकाकाना हेहल के लोग सरहुल मिलन समारोह में शामिल होकर सरवन को हरसोलश के साथ मनाएंगे और कार्यक्रम को सफल करेंगे,
बैठक में सरहुल मिलन समारोह कमेटी का गठन किया गया,जिसके अध्यक्ष गोविंद बेदिया, सचिव पंचदेव करमाली, कोषाध्यक्ष प्रदीप बेदिया उपाध्यक्ष शिवनारायण बेदिया,उपाध्यक्ष महेश मुंडा सह कोषाध्यक्ष मुकेश , सह सचिव दिलीप उरांव, सह सचिव तूफान उरांव, सह सचिव, सूरज बरला संगठन सचिव जितेंद्र मुंडा और संरक्षक सुभाष उरांव को बनाया गया,
बैठक में उपस्थित पंचदेव करमाली रविंद्र मुंडा महेश मुंडा दिनेश करमाली सुभाष सो रहा हूं अंकित उरांव तूफान उरांव राजू बेदिया शामिल थे,