संवाददाता अशोक मुंडा
22/03/2025
रामगढ़ झारखंड
रामगढ़ के कोठार स्थित गोबरदरहा के दामोदर नदी में कोयले के अवैध कारोबारियों के द्वारा नदी से कोयले की कटाई कर आसपास के क्षेत्र में चल रहे चिमनी भटठों में खपाने एवं मोटी रकम कमाई करने के लिए कोयले का अवैध खनन चल रहा था,जिसे उपयुक्त चंदन कुमार ने संज्ञान में लेते हुए,अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार द्वारा जिले के सुगिया एवं गोबरदाहा क्षेत्र में अवैध मुहानों को चिन्हित कर उन्हें बंद करने का निर्देश दिया गया है।
जिला प्रशासन द्वारा अवैध मुहानों का निरीक्षण कर रणनीति बनाकर अवैध मुहानों को ध्वस्त करते हुए अवैध खनन को रोकने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए जिले के अलग-अलग स्थलों पर सर्च अभियान चलाकर अवैध मुहानों को चिन्हित कर उन्हें वन विभाग द्वारा बंद कराने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, गोपनीय शाखा प्रभारी रविंद्र कुमार गुप्ता, जिला बल के जवान सहित अन्य उपस्थित थे।