संवाददाता अशोक मुंडा
15/03/2025
रामगढ़ झारखण्ड
रामगढ़ जिला के कुंदरु कला पंचायत के लोधमा गांव में होली मिलन समारोह युवाओं ने एक दूसरे को रंग अमीर लगाते हुए खुशियां मनाएं,साथी ही होली मिलन समारोह में मुख्य रूप से समाजसेवी बबलू यादव,शंभू बेदिया,दिलीप यादव,अनूप यादव,जतन बेदिया,गोपाल यादव,कैला यादव जय यादव, गणेश यादव इत्यादि लोग मौजूद थे,