संवाददाता अशोक मुंडा
17/03/2025
रांची झारखंड
कानून व्यवस्था पर उठने लगे सवाल! विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर की गई थी, अलर्ट जारी फिर भी हो गया सोनू मुंडा की हत्या,
झारखंड के रांची जिला अंतर्गत नामकुम रेलवे स्टेशन के सामने नामकुम थाना अंतर्गत जोरार बस्ती में सड़क किनारे रेलवे जमीन में अवैध रूप से कब्जा कर रह रहे यादव समुदाय ने होली के दिन आदिवासी समाज के युवकों के साथ लाठी डंडे से मारपीट कर नवयुवक सोनू मुंडा की हत्या कर दी गई, जिससे रांची पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घटना के नामजद आरोपियों के अतिरिक्त अन्य 15 अभियुक्तों (10 पुरुष एवं 05 महिला) को रांची पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है,तथा मुख्य आरोपी शत्रुघ्न राय के द्वारा रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाया गया होटल (राजू भोजनालय)को अतिक्रमण मुक्त किया गया है।